कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है। दिल्ली की ये सात मैचों में पांचवीं हार है और उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के 160/6 के जवाब में केकेआर ने 17 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने आज फिर से शानदार पारियां खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनके फैसले को शुरुआत में संजू सैमसन ने गलत साबित कर दिया। सैमसन ने करुण नायर (15) के साथ 48 और फिर श्रेयस अय्यर (47) के साथ 75 रन जोड़े। 14वें ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 123/1 था और टीम एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। हालांकि यहाँ केकेआर की टीम में लौटे नाथन कुल्टर-नाइल ने 3 विकेट लेकर दिल्ली की पारी को झटका दिया। आखिरी 6 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सिर्फ 37 रन बनाये और 20 ओवर में उनका स्कोर 160/6 रहा। सैमसन ने 38 गेंदों में 60 रन बनाये थे। क्रिस मॉरिस ने 11 और दिल्ली की टीम में आज शामिल किये गए अंकित बावने ने 12 रनों का योगदान दिया। कुल्टर-नाइल के अलावा सुनील नारेन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में कगिसो रबाडा ने सुनील नारेन (4) को जल्दी चलता किया, लेकिन इसके बाद एक बार फिर गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी जम गई और दोनों ने मैच को दिल्ली की पहुँच से दूर कर दिया। 10 ओवर में ही केकेआर का स्कोर 101/1 हो चुका था और उथप्पा 24 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। उन्होंने गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए एक और शतकीय साझेदारी निभाई और 108 रन जोड़े। 13वें ओवर में उथप्पा 33 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। उसी ओवर में गंभीर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो टीम को जीत की तरफ आसानी से लेकर जा रहे थे। 15वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 140/3 था और उनकी जीत महज एक औपचारिकता रह गई थी। हालांकि रबाडा ने इस ओवर में मनीष पांडे (5) को आउट किया था। 17वें ओवर में ही केकेआर ने जीत हासिल कर ली और गौतम गंभीर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 160/6 (संजू सैमसन 60, श्रेयस अय्यर 47, नाथन कुल्टर-नाइल 3/34) कोलकाता नाइटराइडर्स: (गौतम गंभीर 71*, रॉबिन उथप्पा 59, कगिसो रबाडा 2/20)