कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। उमेश यादव ने अपनी वापसी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सुनील नारेन ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। केकेआर ने लगातार आठवें मैच में किंग्स XI पंजाब को हराया। आईपीएल 2017 में कोलकाता की ये दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गये हैं। पंजाब को तीसरे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा। गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि पहले विकेट के लिए मनन वोहरा (28) ने हाशिम अमला (25) के साथ रनों की शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। मैक्सवेल ने 25, डेविड मिलर ने 28 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रन बनाये, लेकिन उमेश यादव ने 18वें ओवर में 4 गेंदों में तीन विकेट लेकर किंग्स XI पंजाब को बड़े स्कोर से वंचित कर दिया। उमेश के अलावा क्रिस वोक्स ने 2 और सुनील नारेन, पियूष चावला एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1 विकेट लिया। जवाब में कोलकता को कप्तान गंभीर और सुनील नारेन (37) ने 76 रनों की धुआंधार शुरुआत दी। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (26) और मनीष पांडे (25*) ने उपयोगी पारियां खेलीम लेकिन गंभीर ने 49 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 17वें ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। अपनी पारी के दौरान गंभीर ने ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा किया और उन्हें डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। किंग्स XI पंजाब कीरफ से अक्ष्गर पटेल और वरुण आरोन ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और केकेआर ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मनीष पांडे ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 170/9 (मनन वोहरा 28, डेविड मिलर 28, उमेश यादव 4/33) कोलकाता नाइटराइडर्स: 171/2 (गौतम गंभीर 72*, सुनील नारेन 37)