आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत कोलकाता की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गई है, वहीँ गत-विजेता हैदराबाद को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रॉबिन उथप्पा ने आज 68 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने बढ़िया गेंदबाजी की थी, लेकिन उनका ये प्रदर्शन बेकार गया। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने बढ़िया गेंदबाजी की थी, लेकिन उनका ये प्रदर्शन बेकार गया। डेविड वॉर्नर ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और छठे ओवर में जब 40 के स्कोर पर कोलकाता को 2 झटके लग चुके थे, तो उनका फैसला सही लग रहा था। सुनील नारेन (6) और कप्तान गौतम गंभीर (15) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने मनीष पांडे के साथ 77 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार ले गए। उथप्पा 0 पर ही आउट हो गये थे, लेकिन अंपायर अनिल दांडेकर की गलती के कारण वो बच गये और भरपूर फायदा उठाया। उथप्पा ने 39 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन बनाये। मनीष पांडे ने 46 रनों की पारी खेली। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट लिए और कोलकाता की पारी 172/6 तक ही पहुँच पाई। युसूफ पठान ने 21 रनों की पारी खेली। भुवी के अलावा आशीष नेहरा, बेन कटिंग और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में शिखर धवन (23) और डेविड वॉर्नर (26) ने टीम को 46 रनों की शुरुआत तो दी, लेकिन जब वॉर्नर 10वें ओवर में आउट हुए, तब हैदराबाद का स्कोर सिर्फ 59/2 था और जरुरी रन रेट काफी आगे जा चुका था। 11वें ओवर में मोइसिस हेनरिक्स भी 13 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गये। युवराज ने दीपक हूडा (13) के साथ 31 रन जोड़े, लेकिन हूडा भी 14वें ओवर में सुइंल नारेन की गेंद पर चलते बने। 15वें ओवर में युवराज सिंह भी 16 गेंदों में 26 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट हो गये और यहाँ से हैदराबाद को जीत दिलाने की जिम्मेदारी बेन कटिंग के ऊपर आ गई। आखिरी 30 गेंदों में सनराइजर्स को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने कटिंग (15) को भी चलता किया और यहाँ से कोलकाता की जीत लगभग निश्चित हो चुकी थी। अंत में बिपुल शर्मा ने 21 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन कोलकाता की टीम ने मैच 17 रनों से जीत लिया। कोलकाता की तरफ से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव, सुनील नारेन, युसूफ पठान और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 172/6 (उथप्पा 68, मनीष पांडे 46, भुवनेश्वर कुमार 3/20) सनराइजर्स हैदराबाद: 155/6 (डेविड वॉर्नर 26, युवराज सिंह 26, क्रिस वोक्स 2/49)