IPL 2017: केकेआर ने उमेश यादव के शुरूआती मैचों से बाहर रहने को लेकर दिया स्पष्टीकरण

कोलकता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि आईपीएल के शुरूआती मैचों से तेज़ गेंदबाज उमेश यादव बाहर बैठ सकते हैं। केकेआर के सीईओ वेंकी मायसोर ने कहा है कि जब तक बीसीसीआई या आईपीएल की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आता, वो इसपर कुछ नहीं कह सकते। ऐसे रिपोर्ट आ रहे हैं कि भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज और उनके साथी रविन्द्र जडेजा को आईपीएल के 10वें सीजन के शुरूआती दो हफ़्तों के लिए आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम के लंबे घरेलू सीजन के बाद इन खिलाड़ियों को आराम देना लाज़मी है। उमेश यादव ने पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की है और टीम की जबरदस्त सफलता में उनका अहम योगदान रहा है। वेंकी मायसोर ने ये भी कहा कि अगर उमेश को आराम दिया भी जाता है तो हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वीसा के नए नियमों के कारण अभी तक टीम से जुड़ नहीं सके हैं और उनके अगले 48-72 घंटों में टीम के साथ जुड़ने की सम्भावना है। कोलकाता नाइट राइडर्स 7 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगर उमेश यादव नहीं खेलते हैं, तो फिर गौतम गंभीर दो प्रमुख विदेशी तेज़ गेंदबाजों - ट्रेंट बोल्ट और क्रिस वोक्स को एक साथ टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा हालिया समय में कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद भी प्रदान कर रही है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट स्पिनरों की जगह तेज़ गेंदबाजों को ज्यादा तरजीह दे, तो ये कोई आश्चर्य नहीं होगा। वैसे उमेश इस समय काफी बढ़िया फॉर्म में हैं और ऐसे में कोलकता नाइट राइडर्स को शुरूआती मैचों में उनके बाहर रहने से झटका भी लग सकता है। उसके अलावा उमेश के ऊपर भी ये दबाव रहेगा कि वो वापसी के बाद उतनी ही शानदार गेंदबाजी करें, जितनी वो अभी कर रहे हैं।