कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। जहां इस टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब मौजूदा आईपीएल संस्करण के बाकी मैचों में नहीं खेल सकेंगे। वहीँ इस माह आयरलैंड में आयोजित होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में वह भाग लेंगे। जिसमें बांग्लादेश, आयरलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आईपीएल के आखिरी कुछ संस्करणों में शाकिब अल हसन ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीँ वह मौजूदा संस्करण में कुछ ज्यादा ख़ास नहीं कर सके हैं। ऑलराउंडर ने आईपीएल 2017 में सिर्फ एक ही मैच खेला है। जिसके बाद अब वह अपने देश की राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने गुजरात लायंस के खिलाफ बल्लेबाजी में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। साथ ही उन्होंने लायंस के खिलाफ 3 ओवरों में 31 रन भी खर्च किए थे। लेकिन इसमें उनको एक विकेट हासिल हुआ था। एक प्रेसवार्ता में शाकिब ने कहा था "मैं एक खिलाड़ी हूँ, टीम का चयन विपक्षी टीम को देखकर किया जाता है, मैं अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।" लेकिन आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनको अब अपने वतन वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके बाद बांग्लादेशी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का दौरा भी करना है। त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 12 मई से होगी। जिसमें पहला मैच आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच डबलिन में खेला जाएगा। बता दें कि बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर को हाल ही में बांग्लादेश टी20 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया जा चुका है। गौरतलब है कि शाकिब अल हसन की मौजूदगी में बांग्लादेश टीम को काफी मदद मिलेगी। जिसकी बदौलत बांग्लादेश त्रिकोणीय सीरीज जीतना का प्रयास करेगा।