IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश, नाथन कुल्टर-नाइल की हो सकती है वापसी

आईपीएल 2017 में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। जहां केकेआर ने अपने आखिरी दोनों ही मैच जीते हैं। वहीँ यह टीम अपनी इस जीत की लय को आगे भी जारी रखना चाहेगी। दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने आखिरी तीनों मुकाबले हारे हैं। मौजूदा आईपीएल संस्करण में कोलकाता की टीम शानदार लय में नज़र आ रही है। यह टीम आईपीएल अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीँ दिल्ली 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीच बनी हुई है। केकेआर ने अपने 8 मैचों में से 6 जीते हैं और 2 हारे हैं। जबकि डीडी ने अपने 6 मैचों में 2 जीते हैं और 4 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कैसी हो सकती है कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश, आइये इस विषय पर चर्चा करते हैं। इस टीम की सलामी जोड़ी काफी संतुलित दिखाई देती है। जहां कप्तान गौतम गंभीर और सुनील नरेन आज फिर से सलामी जोड़ी के रूप में नज़र आ सकते हैं। इसके बाद मध्यक्रम में रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान, सूर्यकुमार आदि बल्लेबाजी कर सकते हैं। केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण में क्रिस वोक्स, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप यादव आज नज़र आ सकते हैं। शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले इस मुकाबले में केकेआर की कोशिश जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की होगी। आज केकेआर की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल को खिलाया जा सकता है। बतादें कि उनको आखिरी मैच में आराम दिया गया था। इस टीम में बहुत सारे विश्वस्तरीय खिलाड़ी मजूद हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। केकेआर की संभावित एकादश: सुनील नरेन, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, नाथन कुल्टर-नाइल, क्रिस वोक्स, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव, कुलदीप यादव

Edited by Staff Editor