IPL 2017: गुजरात लायंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश

आईपीएल 2017 में शुक्रवार को गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी कमर कसली है। केकेआर ने अपने तीनों आखिरी मुकाबले जीते हैं। जहां वो आज भी अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी। बता दें कि गौतम गंभीर वाली कोलकाता ने मौजूदा टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं। जिसमे इस टीम को 4 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में केकेआर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीँ दूसरी तरफ सुरेश रैना की गुजरात लायंस ने आईपीएल के 10वें संस्करण में 5 मैच खेले हैं। जिसमें इस टीम को केवल 1 ही मैच में जीत मिली है और 4 में हार। लायंस टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बनी है। दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में कैसी होगी केकेआर की संभावित एकादश। हम इस बात की चर्चा विस्तार से करेंगे। अगर इस टीम की सलामी जोड़ी पर नज़र डाली जाए तो कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा इस कतार में शामिल हैं। इसके बाद केकेआर के मध्य क्रम में मनीष पांडेय, युसूफ पठान जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। इनके बाद इस कतार में सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम, सुनील नरेन आदि का नाम शामिल है। इन सभी के अलावा अगर इस टीम के गेंदबाजी विभाग पर नज़र डाली जाए तो उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और चावला जैसे गेंदबाज़ इसमें शामिल हैं। जो अपनी सटीक गेंदबाज़ी की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। गौतम गंभीर की केकेआर में ऑलराउंडरों की भी अच्छी खासी भरमार है। जहां इस टीम में युसूफ पठान, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं। जो बल्ले और गेंद से अपना कमाल दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले इस मैच में केकेआर टीम में एक बदलाव होने की संभावना है। जहां ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टीम में वापसी कर सकते हैं। साथ ही इस टीम की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल करने की होगी।