आईपीएल 2017 में मंगलवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां पंजाब अपने घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी। वहीँ कोलकाता भी अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। मौजूदा आईपीएल संस्करण में केकेआर 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ KXIP 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 मैचों में आठ जीते हैं और 4 हारे हैं। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 मैचों में पांच जीते हैं साथ ही 6 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने अपने आखिरी पांच मुकाबलों में 3 जीते हैं और दो हारे हैं। वहीँ पंजाब ने अपने आखिरी 5 मैचों में 2 हारे हैं और 3 जीते हैं। पंजाब के खिलाफ आज होने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकी है केकेआर की संभावित एकादश, आइये नज़र डालते हैं। आपको बता दें कि कोलकाता ने अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेटों से हराकर सभी को चौंका दिया था। बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने वापसी की थी। जहां उन्होंने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। साथ ही उनके जोड़ीदार सलामी बल्ल्लेबाज़ सुनील नरेन ने भी आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। जिसके बाद आज भी पंजाब के खिलाफ इन दोनों की जोड़ी कोलकाता की पारी की शुरुआत करती नज़र आ सकती है। इसके बाद टीम के मध्यक्रम में कप्तान गौतम गंभीर, मनीष पांडे, युसूफ पठान, शेल्डन जेक्सन आदि जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ शामिल हैं। जिसकी बदौलत इस टीम की बल्लेबाजी में अच्छी गहराई नज़र आती है। इसके अलावा केकेआर का गेंदबाजी विभाग भी उच्च कोटि का है। जिसमें क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कोलिन डी ग्रेंडहोम, पियुष चावला आदि जैसे शानदार गेंदबाज़ शामिल हैं। वहीँ आज केकेआर की तरफ से दो बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। जहां पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है। वहीँ नाथन कुल्टर-नायल की भी वापसी संभव हो सकती है। केकेआर की संभावित एकादश: सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, मनीष पांडे, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, कोलिन डी ग्रेंडहोम, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, पियुष चावला, अंकित राजपूत