आईपीएल 2017 में बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला जाएगा। जिसमें कोलकाता की कोशिश जीत हासिल कर आईपीएल अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने की होंगी। वहीँ पुणे भी मेजबान टीम के खिलाफ बहतरीन प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल करना चाहेगा। बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण की अंक तालिका में केकेआर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी है। जबकि आरपीएस इस सूची में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ है। कोलकाता ने अपने 10 मैचों में 7 जीते हैं और बाकी 3 में उसे हार का सामना करा पड़ा है। दूसरी तरफ पुणे ने भी 10 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 6 में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2017 में दोनों टीमों का आज यह 11वां मुकाबला होगा। आरपीएस के खिलाफ आज होने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है कोलकाता की संभावित एकादश। आइये इस विषय पर चर्चा करते हैं। सबसे पहले इस टीम की सलामी जोड़ी कप्तान गौतम गंभीर और सुनील नरेन के रूप में काफी संतुलित नज़र आती है। इसके बाद मध्यक्रम में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान और शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी कर सकते हैं। केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण में क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कोलिन डी ग्रेंडहोम, नाथन कुल्टर-नायल आदि जैसे शानदार गेंदबाज़ शामिल हैं। वहीँ आज केकेआर की तरफ से दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां पुणे के खिलाफ आज के मुकाबले में शाकिब अल हसन और ट्रेंट बोल्ट को खिलाया जा सकता है। बुधवार को आरपीएस के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले इस मुकाबले में केकेआर की कोशिश जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की होगी। वहीँ पुणे भी अपनी जीत के कारवां को आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। केकेआर की संभावित एकादश: सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, नाथन कुल्टर-नयाल, कोलिन डी ग्रेंडहोम, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कुलदीप यादव