राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) ने 2017 आईपीएल के 41वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 4 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में आरपीएस ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डैन क्रिस्चन ने विजयी छक्का जड़ा। मैच में 52 गेंदों में 9 चौको और 7 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेलने वाले आरपीएस के ओपनर राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पुणे की ये 11 मुकाबलों में सातवीं जीत रही और अब वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं केकेआर की टीम भी 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरक़रार है। मैच का लाइव स्कोरकार्ड और कमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करिये केकेआर द्वारा मिले 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस को दूसरे ओवर में झटका लगा जब उमेश यादव ने अजिंक्य रहाणे (11) को विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथों की शोभा बनाया। यहां से त्रिपाठी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और कप्तान स्टीव स्मिथ (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। तेज गेंदबाज वोक्स ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद त्रिपाठी और मनोज तिवारी (8) ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े, लेकिन तभी वोक्स ने तिवारी को क्लीन बोल्ड करके अपना दूसरा शिकार किया। इसके बाद राहुल और बेन स्टोक्स (14) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। स्टोक्स को नरेन ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। महेंद्र सिंह धोनी (5) का ख़राब फॉर्म जारी रहा। कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने विकेटकीपर जैक्सन को आसान कैच थमाया। पारी के दौरान 78 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाने वाले राहुल ने वोक्स की गेंद पर पुल शॉट खेला, लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी ने उनका शानदार कैच लपका। फिर वाशिंगटन सुंदर (1*) और डैन क्रिस्चन (9*) ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत ख़राब रही क्योंकि जयदेव उनाडकट ने सुनील नरेन को खाता खोलने बिना पवेलियन भेज दिया। उनाडकट ने पारी का पहला ओवर मेडन डाला और नरेन का विकेट चटकाया। इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर (24) ने शेल्डन जैक्सन (10) के साथ पारी संभालने का बीड़ा उठाया। जैक्सन की किस्मत ख़राब और वो वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर हिटविकेट आउट हो गए। इसी के साथ जैक्सन 2017 आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। कप्तान गौतम गंभीर भी सुंदर की फिरकी में उलझ गए और रहाणे को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। केकेआर की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब इमरान ताहिर ने यूसुफ पठान (4) को LBW आउट कर दिया। 55/4 की ख़राब स्थिति में फंसी केकेआर को मनीष पांडे (37) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (36) ने उबारा। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करते हुए केकेआर को 100 रन के पार लगाया। पांडे 2017 आईपीएल में पॉवरप्ले के बाद सर्वाधिक (313) रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेनियल क्रिस्चन ने पांडे को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक तरफ से दमदार शॉट जारी रखे। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में तीन चौको और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उनाडकट ने सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर ग्रैंडहोम की पारी का अंत किया। अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव (30*) ने तेज पारी खेलते हुए केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यादव ने सिर्फ 16 गेंदों में दो चौके व दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। आरपीएस की तरफ से जयदेव उनाडकट और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और डैन क्रिस्चन को एक-एक सफलता मिली।