आईपीएल 2017 में शनिवार को कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कैसी होगी कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश। हम इस बात की चर्चा विस्तार से करेंगे। अपने आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेटों से हराने के बाद गौतम गंभीर वाली केकेआर के हौंसले काफी बुलंद हैं। जहां वे अपने इसी कारवां को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। इसी के साथ कैसी हो सकती है केकेआर की संभावित एकादश आइये अब इस विषय पर चर्चा करते हैं। अगर इस टीम की सलामी जोड़ी पर नज़र डाली जाए तो केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर का नाम इस कतार में सबसे ऊपर शामिल है। जहां आखिरी मैच में उनका साथ सुनील नरेन ने दिया था। जिसके बाद वह शनिवार को भी एसआरएच के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद अगर केकेआर के मध्य क्रम पर नज़र डाली जाए तो इस कतार में रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, युसूफ पठान जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। इनके बाद इस कतार में सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम का नाम शामिल है। इन सभी के अलावा अगर इस टीम के गेंदबाजी विभाग पर नज़र डाली जाए तो उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और चावला जैसे गेंदबाज़ इसमें शामिल हैं। जो अपनी सटीक गेंदबाज़ी की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। गौतम गंभीर की केकेआर में ऑलराउंडरों की भी अच्छी खासी भरमार है। जहां इस टीम में युसूफ पठान, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं। जो बल्ले और गेंद से अपना कमाल दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि एसआरएच के खिलाफ होने वाले इस मैच में केकेआर टीम में एक बदलाव होने की संभावना है। जहां ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टीम में वापसी कर सकते हैं। साथ ही इस टीम की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल करने की होगी।