Did we hear someone say we have a new jersey? #DusKiDahaad #AmiKKR #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/t0TbdagvUO? KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 2, 2017 कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया और फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इसकी घोषणा की। दो बार की चैंपियन केकेआर ने अपनी जर्सी से पर्पल रंग की चमक को कम करते हुए इस सत्र के लिए पीले रंग को ज्यादा प्राथमिकता दी है। जर्सी में यह बदलाव उम्मीद के मुताबिक लगा, क्योंकि केकेआर की टीम ने इतने वर्षों में निजी और व्यापार के आधार पर अपनी जर्सी में बदलाव किया है। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली केकेआर की टीम इस सत्र में अपने स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल के बिना मैदान संभालेगी। रसेल पर डोप टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से एक वर्ष का प्रतिबंध लगा है। हालांकि, टीम के पास इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी खतरनाक है क्योंकि ट्रेंट बोल्ट, नाथन कोल्टर नाइल, उमेश यादव, पियूष चावला और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज इस टीम में शामिल है। टीम का बल्लेबाजी क्रम भी काफी संतुलित है क्योंकि शीर्षक्रम में टीम रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर पर निर्भर रहेगी। बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस लिन भी अपना जलवा बिखेरने के लिए बेक़रार होंगे। इसके अलावा मनीष पांडे, यूसुफ पठान और सूर्यकुमार यादव टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। इन बल्लेबाजों में विरोधी टीम से मैच दूर ले जाने की काबिलियत है। केकेआर को उम्मीद होगी कि नई जर्सी उसके लिए भाग्यशाली साबित हो और वह तीसरी बार चैंपियन बनने में सफल हो सके। 2017 आईपीएल के लिए केकेआर द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : गौतम गंभीर, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत।