आईपीएल 2017 के बेहद रोमांचक 51वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 7 रनों से हरा दिया। ये मैच विशाल स्कोर वाला रहा और किंग्स XI पंजाब के 230/3 के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 223/6 का स्कोर बनाया। इस जीत के साथ किंग्स XI पंजाब अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बरक़रार है और अब उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला किसी भी हालत में जीतना है। ये पंजाब की 13 मैचों में सातवीं जीत है। मुंबई इंडियंस की ये 13 मैचों चौथी हार है, हालांकि वो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ऋद्धिमान साहा को उनके 93 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पूरे मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर 452 रन बनाये और फैन्स के लिए ये काफी शानदार मैच रहा। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन इसके बाद मुंबई के लिए कुछ भी सही नहीं हुआ। मार्टिन गप्टिल (36) ने पहले विकेट के लिए अपने नए साथी ओपनिंग बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के साथ तेज़ 68 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर आये ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से धुंआधार पारी खेली और साहा के साथ ताबड़तोड़ 63 रन जोड़े। साहा ने भी इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तीसरे विकेट के लिए शॉन मार्श (25) के साथ भी तेज़ 52 रन जोड़े। आखिरी 5 ओवर में किंग्स XI पंजाब ने 57 रन बनाये। ऋद्धिमान साहा 55 गेंदों में 93 रन (11 चौके, 3 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाये और उन्होंने साहा के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 47 रनों की साझेदारी निभाई। किंग्स XI पंजाब ने 230/3 का विशाल स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर उन्होंने 1 विकेट लिया। मैक्लेनेघन और कर्ण शर्मा ने भी 1-1 विकेट लिया, लेकिन बुमराह के अलावा सभी गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ऊपर रही। लक्ष्य के जवाब में लेंडल सिमंस ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को धुआंधार शुरुआत दी। दोनों ने सिर्फ 8.4 ओवर में ही 99 रन जोड़ दिए थे, लेकिन यहाँ से किंग्स XI पंजाब ने जबरदस्त वापसी की। नौवें ओवर में पार्थिव 38 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 13वें ओवर तक मुंबई को एक के बाद एक चार झटके लग चुके थे। 99/0 से स्कोर 13 ओवरों के बाद 123/4 हो चुका था। सिमंस ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन रोहित शर्मा (5) और नितीश राणा (12) फ्लॉप रहे। मुंबई इंडियंस को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 89 रनों की जरूरत थी और क्रीज़ पर हार्दिक पांड्या के साथ किरोन पोलार्ड मौजूद थे। मैट हेनरी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 27 रन जोड़ डाले और मैच में एकदम से जान आ गई। 24 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 56 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में संदीप शर्मा ने हार्दिक पांड्या (30) को आउट किया और मुंबई को बड़ा झटका लगा। हालांकि 17वें ओवर में भी 17 रन बन गए और अब मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी। मोहित शर्मा के अगले ओवर में 16 रन आ गये, हालांकि कर्ण शर्मा 6 गेंदों में 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट भी हुए।खीरी 2 ओवरों में अब 23 रनों की जरूरत थी और मैच काफी रोमांचक हो गया था। संदीप ने बहुत ही बढ़िया 19वां ओवर फेंका और आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। मोहित ने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और किंग्स XI पंजाब ने मुकाबला अपने नाम किया। पोलार्ड 24 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा ने 57 रन दिए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी लिए और उनके आखिरी 2 ओवर काफी शानदार रहे। संदीप शर्मा, अक्षर पटेल, राहुल तेवटीया और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया। मैक्सवेल ने अपने 2 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 230/3 (साहा 93*, मैक्सवेल 47) मुंबई इंडियंस: 223/6 (सिमंस 59, पोलार्ड 50*)