आईपीएल 2017 के 43वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रनों से हरा दिया। किंग्स XI पंजाब की ये 10 मैचों में पांचवीं जीत है और उनके प्ले-ऑफ में पहुँचने की संभावनाएं बरक़रार हैं। आरसीबी की ये 12 मैचों में नौवीं हार है और ये सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। किंग्स XI पंजाब के 138/7 के जवाब में आरसीबी ने 119 रन ही बनाये और मुकाबला गंवा दिया। संदीप शर्मा को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और ये बहुत हद तक सही भी साबित हुआ। हाशिम अमला पहले ही ओवर में अनिकेत चौधरी की गेंद पर आउट हो गए। चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल (9) भी श्रीनाथ अरविन्द की गेंद पर आउट हो गए। सातवें ओवर में शॉन मार्श भी 20 रन बनाकर पवन नेगी की गेंद पर आउट हो गए। मनन वोहरा ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में वो भी चहल की गेंद पर चलते बने। 14वें ओवर में चहल ने ग्लेन मैक्सवेल (6) को आउट करके किंग्स XI पंजाब को बड़ा झटका दिया। ऋद्धिमान साहा ने भी 21 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में वो भी आउट हो गए। मोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बना सके। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार पारी खेली और उनके बदौलत किंग्स XI पंजाब ने 138/7 का उपयोगी स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की तरफ से अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। श्रीनाथ अरविन्द, शेन वॉटसन और पवन नेगी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम में लौटे क्रिस गेल खाता खोले बिना आउट हो गए। तीसरे ओवर में विराट कोहली भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें ओवर में संदीप शर्मा ने तीसरा विकेट लेते हुए एबी डीविलियर्स (10) को भी आउट कर दिया। संदीप आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने इन तीनों दिग्गजों को एक ही पारी में आउट किया हो। आठवें ओवर में केदार जाधव भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 68/4 था और यहाँ मुकाबला बराबरी का लग रहा था। मंदीप सिंह बहुत ही उम्दा पारी खेल रहे थे और टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी। हालांकि 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने शेन वॉटसन (3) को आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल ने अगले ही ओवर में मंदीप सिंह (46) को भी चलता किया और आरसीबी का स्कोर 73/6 हो गया था। 14वें ओवर में मैक्सवेल ने श्रीनाथ अरविन्द (4) को भी आउट कर दिया। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 98/7 था और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 41 रनों की जरूरत थी। जीत की जिम्मेदारी पवाब नेगी के ऊपर थी, लेकिन अक्षर पटेल ने 18वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर नेगी (21) और सैमुएल बद्री (8) को आउट कर दिया और किंग्स XI पंजाब की जीत पक्की हो गई। 19 ओवर में आरसीबी की पूरी टीम 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 19 रनों से हार गई। किंग्स XI पंजाब की तरफ से अक्षर पटेल और संदीप शर्मा के तीन विकेटों के अलावा मोहित शर्मा और कप्तान मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। मैच हारने के बाद कोहली काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि ऐसी खराब बल्लेबाजी लगातार उन्होंने आज तक कभी नहीं देखी थी। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 138/7 (अक्षर पटेल 38*, अनिकेत चौधरी 2/17) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 119 (मंदीप सिंह 46, अक्षर पटेल 3/11, संदीप शर्मा 3/22)