IPL 2017: भुवनेश्वर कुमार का शॉन मार्श को आउट करना रहा टर्निंग पॉइंट

Rahul

मोहाली में खेले गए रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 26 रनों से हरा दिया था। इसी जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैचों में 11 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई थी। दूसरी तरफ पंजाब की टीम को इस सत्र आठ में से अपनी पांचवी हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की हार के साथ अंक तालिका में उनके रन रेट पर भी असर पड़ा है। पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसका फायदा पंजाब की टीम को ना होकर हैदराबाद की टीम को हुआ। सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लबाजो ने टीम को ठोस व ताबड़तोड़ शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर ने इस सत्र का पांचवा अर्धशतक जमाया, साथ ही धवन ने आईपीएल 2017 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। आखिरी के ओवरों में न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से सनराइजर्स का स्कोर 200 के पार हो गया। हैदराबाद ने पंजाब को 208 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरू में लडखडा गई थी। उसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ओएन मॉर्गन और शौन मार्श ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की धुआंधार साझेदारी कर पंजाब को मैच में वापसी कराई। मॉर्गन ने 26 रनों का योगदान दिया। डेविड वार्नर और दीपक हूडा ने मार्श के 2 कैचों को छोड़ दिया था और मार्श को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लग रहा था की मार्श मैच को पंजाब की तरफ आसानी के साथ ले जायेंगे। सनराइजर्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे मार्श को आउट करने के लिए वॉर्नर ने अपने सबसे अनुभवी और इस आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तरफ रुख किया। मैच के 16वें ओवर में भुवनेश्वर ने अपनी पहली 4 गेंदों पर 4 रन ही दिए। इसी कारण रन रेट को तेजी प्रदान करने के चक्कर में मार्श ने भुवी की नक़ल डिलीवरी को मैदान में उठा दिया और दीपक हूडा के हाथों मिड विकेट के दिशा में लपके गए। मार्श के आउट होने से पहले कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्लियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जांच लिया था कि भुवी मार्श को नक़ल डिलीवरी डालने वाले हैं, हुआ भी ऐसा ही। मार्श का आउट होना सनराइजर्स के लिए काफी सही माना गया और सनराइजर्स ने पंजाब को आसानी के साथ 26 रनों से मात दी। इसी जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की राह इस आईपीएल में आसान हो गई है। वही मुश्किलें पंजाब के लिए ज्यादा बढ़ गयी है। पंजाब के लिए लगभग अब हर मैच को जीतना जरुरी होगा। जिससे वह आईपीएल प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर सकें।

भुवी के ओवर का वीडियो यहाँ देखें