IPL 2017: कानपुर के होटल से पकड़े गए 3 सट्टेबाज

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी दौर में है। अगले हफ्ते से आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत हो जाएगी लेकिन एक बार फिर से आईपीएल पर सट्टेबाजी के बदल मंडारने लगे हैं। कानपुर में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच के दौरान पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को होटल लैंडमार्क से गिरफ्तार किया है। होटल लैंडमार्क में ही दोनों टीमों की रहने की व्यवस्था थी। स्पोर्ट्सकीड़ा के सूत्रों के अनुसार पुलिस ने देर रात को होटल में अचानक से रेड मारकर मुंबई के सटोरियों के मास्टरमाइंड रमेश शाह और उनसे साथ 2 सट्टेबाज को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार शाह के सट्टेबाजी के सम्बन्ध लगभग भारत के हर एक स्टेडियम में मौजूद है, जहां से वह सट्टेबाजी का सारा खेल खेलता है। रमेश शाह के साथ 2 पकड़े गए दो सट्टेबाज कानपुर देहात के रहने वाले हैं। विकास चौहान जो पुकरायण गाँव से हैं और दूसरा रमेश जो चुन्नीगंज से है। रमेश स्टेडियम में मजदूर के रूप में काम करता था, जिससे वह मैदान और पिच के बारे में शाह को सारी जानकारी दे सके। आपकों बता दें कि आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए 2013 के फाइनल में भी सट्टेबाजी के रैकेट में 8 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें पुलिस ने 8 लाख कैश के साथ 2 लैपटॉप और 18 मोबाइल्स अपने गिरफ्त में किये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बनाई गई एंटी-करप्शन ब्यूरो को आईपीएल में होने वाली सट्टेबाजी पर नजर बनाये रखने को कहा है, जिससे सट्टेबाजों को खेल से दूर रखा जाए। कानपुर में खेले गये मैच में दिल्ली ने गुजरात को अय्यर के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट से हरा दिया था। दोनों ही टीमों का आईपीएल का आगे का सफ़र खत्म हो चुका है।