राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अन्य खिलाड़ियों की पूरी मदद करते हैं क्योंकि वो जिस जगह खड़े होते हैं, वहां से फील्डिंग जमाने में आसानी होती है। तिवारी ने कहा, 'माही भाई कप्तान स्मिथ की बहुत मदद करते आ रहे हैं। वो विकेटकीपर हैं, और उन्हें खिलाड़ियों को सही जगह पर फील्डिंग के लिए मुस्तैद करने में आसानी होती है। न सिर्फ वो स्मिथ की बल्कि अन्य खिलाड़ियों की भी फील्डिंग के मामले में पूरी मदद करते हैं। वो अच्छे से फील्डिंग सजा पाते हैं।' आईपीएल-10 सीजन की शुरुआत में धोनी से कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने वाले स्मिथ के बारे में बात करते हुए तिवारी ने कहा कि वो मैदान में आक्रामक है जबकि मैदान से बाहर शांत स्वाभाव के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मैदान के बाहर स्मिथ ज्यादा बात नहीं करते हैं। वो थोड़ा शर्मीले मिजाज के हैं। मगर मैदान के अंदाज स्मिथ काफी आक्रामक रहते हैं।' यह भी पढ़ें : 12 साल के लड़के की सलाह से हैट्रिक लेने में कामयाब हुए जयदेव उनाडकट 2017 आईपीएल नीलामी से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट प्रबंधन ने धोनी की जगह स्मिथ को कप्तान बनाने का फैसला किया। पूर्व भारतीय कप्तान के कई फैंस को यह फैसला स्वीकार नहीं था। धोनी भी आईपीएल के 10 वर्ष के इतिहास में पहली बार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले न कि विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान के रूप में। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को अगर राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। मगर मनोज तिवारी दिल्ली को हलके में नहीं ले रहे हैं। उनका मानना है कि ज़हीर खान के नेतृत्व वाली दिल्ली घातक बन सकती है और वो पुणे की टॉप-4 में संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा तिवारी ने टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजों पर हावी होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और स्ट्राइक रेट ऊंचा रखने के लिए कहा गया है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम शुक्रवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर डेयरडेविल्स से मुकाबला खेलेगी। पुणे की टीम अच्छे फॉर्म में है और उसने पिछले कुछ मैच जीते हैं। वह आज भी इसी लय को बरक़रार रखते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी।