IPL 2017: मनोज तिवारी ने आरसीबी के खिलाफ खेली गई पारी को लेकर दिया बयान

Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट के बीच हुए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ आखिरी पलों में खेली गयी आतिशी पारी को लेकर पुणे के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं बल्लेबाजी करते समय गेंदबाज के दिमाग को पढ़ने की कोशिश कर रहा था। मैं जानता था कि गेंदबाजी कर रहे वॉटसन ने जो प्लान धोनी के लिए बनाया और उनको अपने अनुसार गेंदबाजी करके जाल में फंसाया ,लेकिन मैं जानता था कि गेंदबाज बिलकुल अपने प्लान के अनुसार जायेगा, मैंने उनके दिमाग को पढ़ा और उनको हिट करने का सोचा। वह सोच बरकरार रही और टीम के काम आई जिससे हम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे पाए। मनोज तिवारी ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए इस आईपीएल में अपने टी20 करियर से अधिक का स्ट्राइक रेट कायम रखा है। मनोज ने अभी तक 132 टी20 मैचों में तक़रीबन 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। आईपीएल 2017 में उन्होंने अभी तक के खेले हुए मैचों में 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। पुणे के लिए तिवारी मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी को दिखाते हैं। आपको बता दें कि पुणे की टीम का स्कोर एक वक्त पर 127 रन पर 2 विकेट था लेकिन धोनी और स्मिथ के विकेट के साथ मिडिल आर्डर भी लड़खड़ा गया और स्कोर 130 पर 7 विकेट हो गया। महज 3 रन के अंदर पुणे ने 5 विकेट गवां दिए थे। लेकिन मनोज तिवारी ने 11 गेंदों पर खेली 27 रनों की आतिशी पारी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पंहुचा गयी। अपनी पारी के बारे में तिवारी ने कहा कि "विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी, शॉट खेलना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन गेंदबाजो को दिमाग में रखते हुए और उनके प्लान को समझते हुए मैंने शॉट खेलने शुरू किये। जिससे हम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए।" पिछले आईपीएल में मनोज तिवारी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी के स्तर को बढाया और अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। अपनी वापसी पर मनोज ने कहा "ये बहुत ख़ुशी की बात है लेकिन मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गयी है जिसके लिए मैं अच्छे से तैयार हूँ।"