कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 रनों से हरा दिया। 14वें मैच में 10वीं जीत की बदौलत मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही। केकेआर की ये 14 मैचों में छठी हार है और फ़िलहाल वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और उनका टॉप 2 में आने का सपना पूरा नहीं हो पाया। मुंबई इंडियंस के 173/5 के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 164/8 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले में गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। केकेआर ने क्रिस वोक्स की जगह आज ट्रेंट बोल्ट को मौका दिया, वहीं मुंबई इंडियंस ने टीम में 6 बदलाव किये। सौरभ तिवारी, अम्बाती रायडू, टिम साउदी, मिचेल जॉनसन, क्रुणाल पांड्या और आर विनय कुमार को टीम में जगह दी गई। तीसरे ओवर में ही लेंडल सिमंस खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद सौरभ तिवारी ने रोहित शर्मा (27) के साथ 57 रन जोड़े। नौवें ओवर में रोहित के आउट होने के बाद सौरभ तिवारी ने अम्बाती रायडू के साथ 61 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। सौरभ तिवारी 43 गेंद में 52 रन बनाकर 16वें और अम्बाती रायडू 37 गेंदों में 63 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। पोलार्ड ने 13 रनों का योगदान दिया और मुंबई इंडियंस ने 173/5 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। केकेआर की तरफ से टीम में लौटे ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव और अंकित राजपूत ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और सुनील नारेन खाता खोले बिना ही चौथी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद गौतम गम्भीर ने क्रिस लिन के साथ 41 रन जोड़े, लेकिन मुंबई ने वापसी करते हुए अगले 13 रनों के अंदर गंभीर (21), उथप्पा (1) और क्रिस लिन (26) को पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में केकेआर का स्कोर 53/4 हो गया था। युसूफ पठान ने 7 गेंदों में 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन विनय कुमार ने उन्हें नौवें ओवर में आउट कर दिया। 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 92/5 था और उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 82 रनों की जरूरत थी, लेकिन विकेट सिर्फ 5 ही बचे थे। यहाँ से मनीष पांडे ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ 41 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ग्रैंडहोम को 29 के स्कोर पर आउट करके कोलकाता को बड़ा झटका दिया। 15 ओवर के बाद स्कोर 131/6 था और जीत के लिए केकेआर को 30 गेंदों में 43 रन बनाने थे। आखिरी तीन ओवेरों में केकेआर को 25 रन बनाना था और मैच काफी रोमांचक हो गया था। 18वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडे (33) को आउट किया और मैच मुंबई की ओर झुकता हुआ नज़र आने लगा। पांड्या ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और केकेआर के लिए जीत दूर जा रही थी। 19वें ओवर में टिम साउदी ने कुलदीप यादव को 16 के स्कोर पर आउट किया और केकेआर को यहाँ 9 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में भी 4 सिर्फ रन दिए और मुंबई इंडियंस ने मैच जीत लिया। मुंबई की तरफ से हार्दिक ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट लिया। टिम साउदी और विनय कुमार ने भी 2-2 विकेट लिए। मिचेल जॉनसन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। हार के कारण अब केकेआर को एलिमिनेटर खेलना होगा, वहीं दूसरी तरफ पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद या राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा। इस बात का फैसला कल पुणे और पंजाब के बीच होने वाले मैच के बाद हो जाएगा। अगर पुणे जीती तो वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चले जाएंगे और अगर किंग्स XI पंजाब जीती, तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रहेगी और एलिमिनेटर में केकेआर का सामना किंग्स XI पंजाब से होगा। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 173/5 (अम्बाती रायडू 63, सौरभ तिवारी 52, ट्रेंट बोल्ट 2/30) कोलकाता नाइटराइडर्स: 164/8 (मनीष पांडे 33, हार्दिक पांड्या 2/