मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ मुंबई चाहेगी कि वह प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर ले। दिल्ली और मुंबई में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि दिल्ली की टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार खेल दिखाया है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। एक जीत के साथ वह प्ले ऑफ में पहुंचने वाली इस आईपीएल की पहली टीम हो सकती है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित एकादश पर एक नजर: सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने पूरे सत्र मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। दोनों ने पहले बल्लेबाजी और लक्ष्य का पीछा करते हुए भी अपनी साझेदारी को बखूबी से निभाया है। आज के मैच में भी यह दोनों ही सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। मिडिल ऑर्डर नितीश राणा मुंबई इंडियंस के लिए इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2017 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस ने भी इस बल्लेबाज पर काफी भरोसा जताया है और इस सत्र उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है। अपने रणजी मैदान में भी नितीश से टीम को बहुत उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा पिछले मैच में कप्तानी पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म को लेकर उठ रहे सभी सवालों का जवाब दिया है। कप्तान ने बल्लेबाजी के साथ अपनी टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रोहित के कंधो पर होगी। ऑलराउंडर आईपीएल 2017 में मुबई इंडियंस की ताकत उसके ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रहे हैं। किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या तीनों खिलाडियों ने पूरे सत्र टीम के लिए मुश्किल समय में भी योगदान दिया है। आज होने वाले मैच में भी यह तीनों ख़िलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। गेंदबाज हरभजन सिंह पिछले मैच में चोट के कारण बाहर बैठे हरभजन सिंह दिल्ली के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस इस मैच में अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह को मैदान में वापस लाना चाहेगी। हरभजन को कोटला की धीमी पिच पर खेलने का ज्यादा अनुभव भी है। मिचेल मैक्लेनेघन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ आईपीएल से सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। दिल्ली के खिलाफ भी मिचेल अपना जादू कायम रखना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह अंतिम ओवरों के स्पेशिलिस्ट गेंदबाज बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है। उनकी गेंदबाजी का मिश्रण किसी भी बल्लेबाज के लिए पढ़ पाना मुश्किल होता है। बुमराह का टीम में होना मुंबई के लाभदायक होगा। लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे मलिंगा आज का मैच खेल सकते हैं। इस आईपीएल में मलिंगा ने अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन अनुभवी गेंदबाज होने के कारण उनको टीम में जगह मिल सकती है।