ट्विटर ने मुख्य प्रतिद्वंद्वी और टीम के साथियों को जोड़ने का कार्य किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जो किया है, उसे लेकर आपको भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के नकली अकाउंट में मेसेज भेज दिया। स्टार्क ने आईपीएल के लिए शुभकामनाएं देने के लिए कोहली को मेसेज करना चाहा था लेकिन उन्होंने एक नकली अकाउंट में यह सन्देश प्रेषित कर दिया। स्टार्क को यह मालूम नहीं रहा कि यह विराट का आधिकारिक ट्विटर है या नहीं। विराट कोहली के नाम से ट्विटर अकाउंट चला रहे इस प्रशंसक ने बताया कि स्टार्क ने मुझे मेसेज किया, इसके बाद मैंने भी उन्हें जवाब दिया। इस यूजर ने इस बातचीत का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए यह लिखा कि वास्तविक बातचीत क्या हुई। स्टार्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैल्लो मित्र, आशा है कि मुझे कोई दूसरी आईपीएल टीम नहीं देखने को मिलेगी, फिर मीडिया की खबरों पर हंसते हैं। आगे लिखते हैं कि बातचीत के लिए प्रोपर समय नहीं मिला लेकिन टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई हो। इसके बाद स्टार्क ने लिखा कि आपका कन्धा अधिक ख़राब नहीं होगा, यह ठीक होगा ऐसी उम्मीद मैं करता हूं। और आरसीबी की जीत की कामना के साथ वे अपना मेसेज समाप्त कर देते हैं। कोहली का नकली अकाउंट चला रहे व्यक्ति ने सच्चाई से पेश आते हुए कहा कि कोहली की तरफ से धन्यवाद, मैं उनका फैन हूं। आशा है आपकी चोट भी ठीक होगी और भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं। इसके बाद कोहली के इस फैन ने लिखा कि हम सभी जानते हैं कि आप और कोहली मैदान और बाहर दोनों जगह अच्छे मित्र हो तथा कोहली ने ऐसा कहा भी है। फिर आगे लिखते हैं कि मैं यह चाहता हूं कि आप दोनों अगले साल आरसीबी के लिए एकसाथ खेलें। पूरी बातचीत आप यहां देख सकते हैं: This is what @mstarc56 message me by mistake instead of @imVkohli yestarday! @BrokenCricket@SirJadeja@RCBTweets@cricketaakashpic.twitter.com/E1Z12MIWQu — Virat Kohli (@imVkohIIi) 31 March 2017 गौरतलब है कि स्टार्क भी आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं लेकिन वे चोटिल होकर दसवें संस्करण से बाहर हो चुके हैं।