भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आईपीएल 2017 में आज होने वाले मुकाबले के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट का समर्थन किया है, वहीँ उन्होंने कहा है कि पुणे इस खिताब को ज़रूर जीतेगा। बता दें कि आईपीएल के दसवें संस्करण का निर्णायक मुकाबला आज हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कसली है। बकौल, मोहम्मद अजहरुद्दीन "मेरे हिसाब से राइजिंग पुणे सुपरजायंट इस खिताब को जीतेगा। पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को पराजित कर आरपीएस का हौंसला ज़रूर बढ़ा होगा, लेकिन बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी पुणे के लिए अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि एमएस धोनी ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। धोनी का इस शानदार फॉर्म में होना फाइनल मुकाबला जीतने में आरपीएस के लिए मददगार साबित हो सकता है।" गौरतलब है कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में मुंबई इंडियंस ने आरपीएस के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं, जहां सभी मैचों में मुंबई ने हार का सामना किया है, वहीँ फाइनल में भी पुणे के खिलाफ इस टीम की राह आसान नज़र नहीं आ रही है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर 7 विकेटों से, वानखेड़े स्टेडियम में 3 रनों से तथा पहले क्वालीफायर मुकाबले में 20 रनों से पराजित किया था। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भी आईपीएल 2017 फाइनल मुकाबले को लेकर कहा था " "मुंबई इंडियंस के पास दो बार आईपीएल फाइनल जीतने का अनुभव शामिल है, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट में भी महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, वही जीत हासिल करेगी और खिताब को अपने कब्ज़े में ले लेगी।" पहले गौतम गंभीर ने दोनों ही टीमों को एक समान बताया था, जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट का पलड़ा भारी बताया है। आज हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पुणे के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट भी मुंबई के खिलाफ अपने इसी रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, वहीँ अगर आज पुणे के खिलाफ मुंबई फाइनल जीतने में कामयाब होती है, तो यह मुंबई इंडियंस का तीसरा खिताब होगा।