IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद के मोइसिस हेनरिक्स की तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर प्रतिक्रिया

आईपीएल 2017 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पराजित करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। जहां इस टीम ने हैदराबाद में खेले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी को 35 रनों से हराकर आईपीएल के 10वें संस्करण में अपने सफ़र की जीत के साथ शुरुआत की थी। इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मोइसिस हेनरिक्स ने तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं है कि उनकी टीम एसआरएच के साथी खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2017 में कब वापसी करेंगे। ऑलराउंडर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए कहा "मुझे इस बारे में बिलकुल भी अंदाजा नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण मैं कुछ भी समझ नहीं पा रहा हूँ, मुझे यह भी स्पष्ट नहीं कि वह आईपीएल में कब वापसी करेंगे।" हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कुछ दिन पहले भरोसा जताया था कि 21 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ शुक्रवार तक अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें कि आईपीएल के अपने पहले सत्र में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान ने 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जिसकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा जमाया था। इसके बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच सोमवार को गुजरात लायंस के खिलाफ खेला जाएगा। जहां यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि मुस्ताफिजुर रहमान इस मैच में वापसी कर पाएंगे या नहीं। अगर वो वापसी करते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि सनराइजर्स की गेंदबाजी और भी ज्यादा मजबूत और पैनी हो जाएगी। बताते चलें कि डेविड वॉर्नर वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम का तेज़ गेंदबाजी विभाग आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है। जहां मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी के बाद इसके और भी मजबूत और संतुलित हो जाने की संभावना है।

Edited by Staff Editor