IPL 2017 : हेनरिक्स चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलते नजर आए

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भारतीय क्रिकेटरों को बिग बैश लीग में खेलने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी। पुर्तगाल में जन्में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'यह अच्छा होगा अगर बिग बैश लीग की शुरुआत में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेते हुए देख सके। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों को खेलने के लिए रिलीज़ करना शुरू शुरू करेगी। मुझे विश्वास है कि अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स में विराट कोहली या भुवनेश्वर कुमार को खेलते देखूंगा। यह शानदार अनुभव होगा।' जब से विश्व में कई टी20 लीग की शुरुआत हुई है, बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर सख्ती दिखाई है। 2012 में दिनेश कार्तिक, मुनाफ पटेल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंकन प्रीमियर लीग में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने की इजाजत नहीं मिली। यह भी पढ़ें : विदेशी टी20 लीग में यूसुफ पठान के खेलने का सपना टूटा इस वर्ष फरवरी में ऑलराउंडर यूसुफ पठान के हांगकांग में टी20 टूर्नामेंट खेलने की पूरी उम्मीद थी और उस समय बीसीसीआई ने उन्हें एनओसी भी देने की बात कही थी। मगर बाद में बोर्ड ने अपना फैसला फिर बदल लिया और एनओसी देने से इंकार कर दिया। बोर्ड सूत्रों से जानकारी मिली कि यूसुफ को एनओसी देना बोर्ड को भारी पड़ सकता है क्योंकि अन्य खिलाड़ी भी उनसे विदेशी लीग में खेलने की इजाजत मांगने लगेंगे। बिग बैश लीग 2017 दिसंबर में शुरू होगी। भारतीय टीम को उस समय दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में खेलने की इजाजत मिलना नामुमकिन हैं। अगर बीसीसीआई अपने फैसले में बदलाव करती भी है तो भारतीय क्रिकेटरों के पास फिर अगले वर्ष जुलाई में वेस्टइंडीज में कैरीबियाई प्रीमियर लीग खेलने का मौका रहेगा।