इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में पहली बार बिना कप्तान के रूप में खेल रहे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को केविन पीटरसन को मजेदार जवाब देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में धोनी के पीटरसन को जवाब देने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगी।
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
धोनी के आरपीएस के साथी केविन पीटरसन की इस वर्ष आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने कमेंटरी करने का फैसला किया। कमेंटरी बॉक्स में मौजूद पीटरसन आरपीएस के बल्लेबाज मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे। तिवारी उस समय धोनी के नजदीक स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे।
बातचीत को मजेदार बनाने के लिए तिवारी को पीटरसन ने कहा कि वो धोनी से बेहतर गोल्फर हैं। तिवारी ने तुरंत यह बात धोनी को बताई और आरपीएस के विकेटकीपर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब देकर पीटरसन का मजाक उड़ा दिया। धोनी ने तिवारी को कहा, 'पीटरसन अब भी मेरा पहला टेस्ट विकेट हैं।' इसके बाद कमेंटरी बॉक्स में ठहाके गूंजने लगे। पीटरसन ने फिर तिवारी को कहा कि आप लोग मैच का आनंद उठाइए और तब जाकर इस मजेदार बातचीत का अंत हुआ।
यह भी पढ़ें : IPL 2017: गुजरात लायंस के ब्रेंडन मैकुलम और जेम्स फ़ॉकनर ने ट्विटर पर जमकर मज़ाक किया दरअसल, धोनी ने कभी टेस्ट विकेट नहीं लिया। मगर लॉर्ड्स में पटौदी ट्रॉफी के पहले टेस्ट में धोनी ने पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी की थी। धोनी ने नई गेंद लेकर पीटरसन के खिलाफ गेंदबाजी की। गेंदबाजी के दौरान धोनी ने पीटरसन को प्लंब किया। धोनी समेत पूरी भारतीय टीम ने LBW की जोरदार अपील की। मगर अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। हालांकि, रीप्ले में स्पष्ट हुआ कि पीटरसन आउट थे, लेकिन अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में नहीं दिया इसलिए बल्लेबाज को जीवनदान मिला। मगर धोनी आज भी इसे अपना पहला टेस्ट विकेट मानते हैं और इसी वाकये का उदाहरण देकर उन्होंने पीटरसन का मजाक उड़ा दिया। Published 06 Apr 2017, 21:22 ISTMagnificent from @msdhoni on the mic this eve! So much fun for viewers to get the humorous side of a champion! I'm still better at golf! https://t.co/nyTF49vUe5
— KP (@KP24) April 6, 2017 (आज की शाम एमएस धोनी का शानदार जवाब! दर्शकों के लिए मजेदार पल क्योंकि उन्होंने चैंपियन का मजाकिया पहलू भी देखा! मैं अभी भी बेहतर गोल्फ खेलता हूं)