एमएस धोनी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की जरुरत : ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की जरुरत है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के पूर्व कप्तान बड़े स्कोर बनाएं और अपनी पुरानी लय हासिल करे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ली ने कहा, 'मेरे ख्याल से एमएस धोनी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की कोशिश करना चाहिए। मैं यहां बैठकर ये नहीं कहना चाहता कि उन्हें किस तरह खेलना चाहिए क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि वह अपना नैसर्गिक खेल खेलकर लय में लौट आएंगे।' पिछले वर्ष आरपीएस का नेतृत्व करने वाले धोनी को इस वर्ष कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करके ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जिम्मा सौंपा। 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आरपीएस ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें धोनी ने नाबाद 12, 5 और 11 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस वर्ष अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेला। उन्होंने आखिरी बार बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें 56 रन की पारी खेली। यह भी पढ़ें : विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी से लगता है डर : अश्विन धोनी का मौजूदा आईपीएल में बल्ले से सराहनीय प्रदर्शन नहीं रहा है। स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करके पुणे फ्रैंचाइज़ी को सफलता दिलाई। ली ने इसके साथ ही भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे धोनी को अधिक ट्रेनिंग करने में मदद ही मिलेगी। ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने मौजूदा आईपीएल में बल्ले से काफी प्रभावित किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मानना है कि धोनी प्रेरणादायी है और उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है। ली ने कहा कि टीम में प्रतिद्वंदिता बढ़ने से पूर्व भारतीय कप्तान को दमदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा ही मिलेगी। बता दें कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मौजूदा सत्र में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक जीत तथा दो मुकाबलों में शिकस्त झेलना पड़ी है। वह इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। धोनी और उनकी टीम अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करके अंक तालिका में अपना स्थान सुधारने की पूरी कोशिश करेगी। आरपीएस को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 16 अप्रैल को बैंगलोर में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी।

Edited by Staff Editor