कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 फाइनल से पहले अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा कि इस टीम के पास दो बार आईपीएल फाइनल मुकाबला जीतने का अनुभव है, वहीँ गंभीर ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बारे में कहा कि आरपीएस में भी कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीत हासिल करेगी। आपको बता दें कि आज हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के आमने सामने होंगी, जहां दोनों ही टीमों की कोशिश फाइनल को जीत आईपीएल 2017 के खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाने की होगी। बकौल, गौतम गंभीर "मुंबई इंडियंस के पास दो बार आईपीएल फाइनल जीतने का अनुभव शामिल है, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट में भी महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, वही जीत हासिल करेगी और खिताब को अपने कब्ज़े में ले लेगी।" गौरतलब है कि आईपीएल के दसवें संस्करण में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है, जिसकी बदौलत दोनों ही टीमों ने फाइनल में जगह मुकम्मल की है। मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैचों में 10 जीते हैं और 4 हारे हैं, वहीँ यह टीम अंक तालिका में 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपने 14 मैचों में 9 जीते हैं, जबकि 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में 18 अंकों के साथ यह टीम दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा मौजूदा संस्करण में पुणे ने मुंबई के खिलाफ अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जहां इस टीम ने तीनों ही मैचों में मुंबई को पराजित किया है, साथ ही दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने चार और मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल की है। आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पुणे के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट भी मुंबई के खिलाफ अपने इसी रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा।