मुंबई को पहले क्वालीफ़ायर और बैंगलोर को एलिमिनेटर व दूसरे क्वालीफ़ायर की मेजबानी मिली

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के स्थलों की घोषणा हो गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को पहला क्वालीफ़ायर खेला जाएगा जबकि बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 और 19 मई को क्रमशः एलिमिनेटर व दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले वर्ष की रनर-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कागजों पर मजबूत नजर आ रही है क्योंकि उसके सभी स्टार खिलाड़ी मौजूद रहने वाले हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की उपलब्धता के भी संकेत मिले हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफ़ायर 16 मई को अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा। एलिमिनाटर अगले दिन बैंगलोर में तीसरे व चौथे स्थान वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। पहला क्वालीफ़ायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि एलिमिनेटर की विजेता टीम और पहले क्वालीफ़ायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जाएगा। यह मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। बहरहाल, दोनों क्वालीफ़ायर की विजेता टीमें फिर हैदराबाद में 21 मई को फाइनल मैच खेलने पहुंचेंगी। उल्लेखनीय है कि फाइनल मैच के लिए रिज़र्व डे रखा गया है जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफ़ायर्स के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। आईपीएल की शुरुआत सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह जीत की लय हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचना चाहेंगी। फाइनल में पहुंचने के लिए अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज टीमों को दो मौके मिलते हैं। इसलिए ग्रुप चरण में टीमें अपनी निरंतरता को बरक़रार रखने की जद्दोजहद में जुटी होती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications