मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2017 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। मेजबान मुंबई ने2/8 का स्कोर ही बनाया था, लेकिन उसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 128/7 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली को अपने छठे मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा। मिचेल मैक्लेनेघन को 24 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनका फैसला बहुत हद तक सही साबित हुआ। चौथे ओवर में 37 के स्कोर पर पार्थिव पटेल (8) दिल्ली की तरफ से डेब्यू करने वाले कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद छठे ओवर में जोस बटलर (28), आठवें ओवर में नितीश राणा (8) और नौवें ओवर में रोहित शर्मा (5) भी आउट हो गए और मुंबई इंडियंस का स्कोर 60/4 हो गया था। 13वें ओवर में क्रुणाल पांड्या भी 17 रन बनाकर चलते बने और मेजबान टीम का स्कोर 84/6 हो गया था। यहाँ से किरोन पोलार्ड (26) और हार्दिक पांड्या (24) ने छठे विकेट के लिए अहम 36 रन जोड़े। 20 ओवरों में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 142/8 का स्कोर ही बनाया। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अमित मिश्रा ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्होंने एक मेडेन भी फेंका था। उनके अलावा पैट कमिंस ने 20 रन देकर 2 और कगिसो रबाडा ने 30 रन देकर 1 विकेट लिया। मॉरिस आज विकेट लेने में असफल रहे। जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में उनका स्कोर 24/6 हो गया था। यहाँ से दिल्ली की जीत लगभग नामुमकिन लग रही थी। शुरुआती 6 बल्लेबजों में किसी ने भी 10 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया और मुंबई इंडियंस की स्थिति मैच में काफी ज्यादा मजबूत थी। संजू सैमसन 9, आदित्य तरे 0, करुण नायर 5, श्रेयस अय्यर 6, कोरी एंडरसन 0 और ऋषभ पन्त लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गये। मिचेल मैक्लेनेघन 3, जसप्रीत बुमराह 1 और हार्दिक पांड्या भी 1 विकेट ले चुके थे। इसके बाद क्रिस मॉरिस ने कगिसो रबाडा के साथ सातवें विकेट के लिए 13वें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और मैच में दिल्ली की वापसी करवा दी। यहाँ दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली को 15 ओवरों में के 91/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया था और जीत के लिए अब मेहमान टीम को 30 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी। अगले 2 ओवर में सिर्फ 10 रन बने और दिल्ली के लिए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। मॉरिस और रबाडा ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन बुमराह ने 19वें ओवर में रबाडा को आउट किया और दिल्ली की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। मॉरिस ने आखिरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में 128/7 का स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से मैक्लेनेघन के 3 विकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 142/8 (जोस बटलर 28, अमित मिश्रा 2/18, पैट कमिंस 2/30) दिल्ली डेयरडेविल्स: (क्रिस मॉरिस 52, कगिसो रबाडा 44, मिचेल मैक्लेनेघन 3/24, जसप्रीत बुमराह 2/21)