IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रिकॉर्ड अंतर से हराया, सिर्फ 66 रनों पर सिमटी मेजबान टीम

आईपीएल 2017 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनों के रिकॉर्ड अंतर से बुरी तरह हरा दिया। मुंबई इंडियंस के 212/3 के जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और एक और हार के साथ उनके प्ले-ऑफ में पहुँचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। मुंबई की ये 11 मैचों में नौवीं जीत है और उन्होंने प्ले-ऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स को 11वें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और अब उनका टूर्नामेंट में आगे जाना बेहद मुश्किल है। आईपीएल इतिहास में इतने विशाल अंतर से आज तक कोई भी टीम नहीं जीत सकी थी। लेंडल सिमंस को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स जीतकर टीम में वापसी कर रहे ज़हीर खान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये दांव बिलकुल ही उल्टा पड़ गया। मुंबई की तरफ से इस सीजन का पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस ने पार्थिव पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। पार्थिव ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ सिमंस ने एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया। 13वें ओवर में सिमंस 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वो टीम को मजबूती स्थिति में पहुंचा चुके थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये किरोन पोलार्ड ने 35 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुँचाने में अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बना सके, लेकिन हार्दिक पांड्या (29) ने तेज़ पारी खेली और पोलार्ड के साथ 59 रन जोड़े। दिल्ली की तरफ से रबाडा, अमित मिश्रा और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया। पैट कमिंस आजअफ़ी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 59 रन दे डाले। लक्ष्य के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर संजू सैमसन आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली की टीम सम्भल ही नहीं पाई और सिर्फ 13.4 ओवर में पूरी टीम महज़ 66 रन बनाकर आउट हो गई। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ भी दिल्ली की टीम इस सीजन में सिर्फ 67 रनों पर आउट हो गई थी और एक ही सीजन में 70 से कम के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड उन्होंने दो बार बना दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन करुण नायर (21) ने बनाये। उनके अलावा सिर्फ पैट कमिंस और कोरी एंडरसन ही 10-10 रन बना सके। मुंबई इंडियंस की तरफ से हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3, लसिथ मलिंगा ने 2 और जसप्रीत बुमराह एवं मिचेल मैक्लेनेघन ने 1-1 विकेट लिया। मलिंगा ने आईपीएल में अपने 150 विकेट भी पूरे किये। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 212/3 (सिमंस 66, पोलार्ड 65*) दिल्ली डेयरडेविल्स: 66 (कर्ण शर्मा 3/11, हरभजन सिंह 3/22)

Edited by Staff Editor