अमला के शतक पर बटलर और राणा ने पानी फेरा, मुंबई ने दर्ज की यादगार जीत

मुंबई इंडियन्स ने गुरुवार को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियन्स की टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियन्स की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को लगातार चौथी हार झेलना पड़ी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला (104*) के डेब्यू टी20 शतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 15.3ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नीतिशा राणा (62*) और हार्दिक पांड्या (15 रन) बनाकर नाबाद रहे। 37 गेंदों में 7 चौके व 5 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 199 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स को जोस बटलर (77) और पार्थिव पटेल (37) ने 81 रन की साझेदारी करके बेहतरीन शुरुआत दिलाई। स्टोइनिस ने मैक्सवेल के हाथों पार्थिव को कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर बटलर ने युवा नितीश राणा के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 85 रन की साझेदारी करके मुंबई की जीत सुनिश्चित की। बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में 7 चौके व 5 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। मोहित शर्मा ने उन्हें मैक्सवेल के हाथों झिलवाया। नितीश राणा भी पूरी लय में नजर आए और छक्कों की बरसात की। राणा ने 34 गेंदों में एक भी चौका नहीं जमाया जबकि 7 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। नितीश राणा के अब टूर्नामेंट में 255 रन हो चुके हैं और अब उन्हें ऑरेंज कैप पहनने को मिली है। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 4 गेंदों में 2 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा व मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित होता दिखा जब हाशिम अमला (104*) एकदम क्रिस गेल मोड में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने मलिंगा की जमकर धुनाई की। अमला ने शॉन मार्श (26) के साथ 46 रन की साझेदारी की। इस दौरान मार्श मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। सुरेश रैना (707) और एमएस धोनी (524) दो अन्य बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया है। बहरहाल, मैक्लेनाघन ने मार्श को पोलार्ड के हाथों की शोभा बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर कृणाल पांड्या ने ऋद्धिमान साहा (11) को जल्द ही क्लीन बोल्ड करके पंजाब का दूसरा विकेट गिराया। इसके बाद अमला और ग्लेन मैक्सवेल (40) ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी। बुमराह ने मैक्सवेल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से तेजतर्रार 40 रन बनाए। वहीं अमला का हमला अंत तक मुंबई के गेंदबाजों की चिंता बढ़ाता रहा। टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले अमला ने सिर्फ 60 गेंदों में 8 चौके व 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। यह टी20 करियर में उनका पहला शतक भी रहा। मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेनाघन ने दो जबकि कृणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए।

Edited by Staff Editor