IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया

आईपीएल 2017 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के 178/7 के जवाब में मुंबई ने नितीश राणा और हार्दिक पांड्या की लाजवाब पारियों की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल की। कोलकाता के लिए मनीष पांडे ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन खराब अंपायरिंग के बावजूद मुंबई ने आखिर में बाजी मारी। नितीश राणा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई की दो मैचों में ये पहली जीत है और केकेआर पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में हार गई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। कोलकाता को कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 44 रनों की शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद क्रुणाल पांड्या ने गंभीर को 19 और रॉबिन उथप्पा को सिर्फ 4 के स्कोर पर आउट करके मुंबई को दोहरी सफलता दिला दी। क्रिस लिन को बुमराह ने 32 के स्कोर पर आउट किया और उसके थोड़ी देर बाद क्रुणाल ने युसूफ पठान (6) को आउट करके कोलकाता का स्कोर 12वें ओवर में 87/4 कर दिया। मनीष पांडे ने हालांकि एक तरफ से अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और पांचवें विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (17) के साथ 44 रन जोड़े। 19 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 155/6 था और मनीष ने मिचेल मैक्लेनेघन के आखिरी ओवर में 22 रन बनाते हुए टीम को 178/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 47 गेंदों में 81 रनों की लाजवाब पारी खेली। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा टीम में लौटे लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मैक्लेनेघन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मुंबई को पार्थिव पटेल (30) और जोस बटलर (28) ने 65 रनों की शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई। 13वें ओवर में स्कोर/4 हो गया था और पार्थिव एवं बटलर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (2) और क्रुणाल पांड्या (11) भी आउट हो चुके थे। रोहित को अंपायर ने गलत एलबीडबल्यू आउट दिया और आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने अंपायर को कुछ कहा भी और उसके बाद निराश होकर पवेलियन लौट गए। 15 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर 115/4 था और यहाँ मेजबान टीम को जीतने के लिए 30 गेंदों में 64 रनों की जरूरत थी और पूरी जिम्मेदारी काईरन पोलार्ड के ऊपर थी। सुनील नारेन ने यहाँ बेहतरीन 16वां ओवर फेंका और टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। 24 गेंदों में मुंबई जीत के लिए 60 रन बनाने थे, जो काफी मुश्किल था। 17वें ओवर में क्रिस वोक्स ने पोलार्ड (17) को चलता किया और यहाँ कोलकाता का जीतना लगभग तय हो गया था। ट्रेंट बोल्ट के ओवर में नितीश राणा और हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाये और मुंबई को 12 गेंदों के जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी। नितीश राणा ने 29 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में वो आउट हो गये। हार्दिक पांड्या एक तरफ तेज़ बल्लेबाजी कर रहे थे और आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 11 रन बनाने थे और मैच काफी रोमांचक हो गया था। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या (11 गेंद 29) ने मुंबई को बेहतरीन जीत दिलाते हुए सभी को चौंका दिया। आखिरी तीन ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी, लेकिन धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत घरेलू टीम ने जीत हासिल कर ली। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 178/7 (मनीष पांडे 81*, क्रुणाल पांड्या 3/24) मुंबई इंडियंस: 180/6 (नितीश राणा 50, अंकित राजपूत 3/37)

Edited by Staff Editor