IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2017 के दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। केकेआर ने सिर्फ 107 रन ही बनाये और मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। 21 मई को हैदराबाद में खेले जाने वाले फाइनल में अब मुंबई इंडियंस का सामना राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा। मुंबई इंडियंस की ये केकेआर के ऊपर लगातार छठी जीत है। आईपीएल के 10वें सीजन के अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद टीमों के बीच ही फाइनल खेला जा रहा है। कर्ण शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दूसरे ही ओवर में क्रिस लिन (4) आउट होकर लौट चुके थे। पांचवें ओवर में सुनील नारेन (10), छठे ओवर में रॉबिन उथप्पा (1) और सातवें ओवर में कर्ण शर्मा के दो लगातार गेंदों पर केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर (12) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (0) आउट हो गए। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 31/5 था और मैच पर मुंबई ने अपनी पकड़ बना ली थी। यहाँ से सूर्यकुमार यादव (31) और इशंक जग्गी (28) ने 56 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला, लेकिन मुंबई ने एक बार फिर वापसी की और कोलकाता के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रनों में गिर गए। 15वें ओवर में स्कोर 87/5 था और 19वें ओवर में पूरी टीम 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। केकेआर के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। मुंबई इंडियंस की तरफ से कर्ण शर्मा ने 16 रन देकर 4 और जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह ने अपने 3 में से 1 ओवर विकेट मेडेन भी डाला था। मिचेल जॉनसन ने 2 और लसिथ मलिंगा ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और छठे ओवर तक स्कोर 34/3 हो चुका था। लेंडल सिमंस (3), पार्थिव पटेल (14) और अम्बाती रायडू (6) पवेलियन में थे। यहाँ केकेआर को एक उम्मीद दिख रही थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने रोहित शर्मा (26) के साथ 54 रनों की साझेदारी निभाकर मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया। क्रुणाल ने 45 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और 14.3 ओवरों में मुंबई ने मुकाबला जीत लिया। जीत के वक़्त किरोन पोलार्ड (9) दूसरे छोर पर क्रुणाल के साथ नाबाद थे। कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला ने 2 और नाथन कुल्टर-नाइल ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 107 (सूर्यकुमार यादव 31, कर्ण शर्मा 4/16, जसप्रीत बुमराह 3/7) मुंबई इंडियंस: 111/4 (क्रुणाल पांड्या 45*, पीयूष चावला 2/34)