आईपीएल 2017 के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेटों से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 158/8 के स्कोर पर ही रोक दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नितीश राणा ने एक बार फिर बढ़िया पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया और उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मुंबई की ये लगातार दूसरे मैच में जीत है, वहीं हैदराबाद को तीसरे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उनका फैसला शुरू में सही साबित नहीं हुआ। हालांकि सनराइजर्स की टीम का रन रेट बहुत बढ़िया नहीं था, लेकिन डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने टीम को शुरूआती झटका नहीं लगने दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने 81 रन जोड़े। 11वें ओवर में वॉर्नर (49) को हरभजन ने आउट किया। इसके बाद दीपक हूडा भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गये। शिखर धवन को 48 के स्कोर पर मैक्लेनेघन ने आउट किया और हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। युवराज सिंह भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गये और 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें भी चलता किया। बेन कटिंग ने 10 गेंदों में 20 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन बुमराह ने सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए और हैदराबाद को सिर्फ 158 का स्कोर ही बनाने दिया, जो वानखेड़े के हिसाब से कहीं से भी सुरक्षित स्कोर नहीं दिख रहा था। बुमराह के अलावा हरभजन ने सिर्फ 23 रन देकर 2 और मलिंगा ने भी 1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या और मिचेल मैक्लेनेघन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मुंबई को जोस बटलर (14) के रूप में पहला झटका लगा और उसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा को सिर्फ 4 के स्कोर पर राशिद खान ने आउट कर दिया। तीसरे विकेट के लिए पार्थिव पटेल (39) ने नितीश राणा के साथ 38 रन जोड़े, लेकिन दीपक हूडा ने 10वें ओवर में पार्थिव को आउट कर दिया। आखिरी 10 ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत थी, जो कहीं से भी मुश्किल नहीं लग रहा था। 14वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने किरोन पोलार्ड को सिर्फ 11 के स्कोर पर आउट किया और मुंबई का स्कोर 111/4 था। यहाँ से क्रुणाल पांड्या ने 19 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। नितीश राणा 45 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद मुंबई ने 8 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन आज टीम को जीत नहीं दिला सका। हालांकि भुवी ने पर्पल कैप पर कब्ज़ा कर लिया। मुस्ताफिजुर रहमान वापसी पर काफी महंगे साबित हुए। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 158/8 (वॉर्नर 49, धवन 48, बुमराह 3/24) मुंबई इंडियंस: 159/6 (नितीश राणा 45, पार्थिव पटेल 39, भुवनेश्वर कुमार 3/21)