राजकोट में खेले गए आईपीएल 2017 के एक बेहद ही रोमांचक 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में गुजरात लायंस को हरा दिया। गुजरात लायंस के 153/9 के जवाब में मुंबई की पूरी टीम भी 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मुंबई की ये 9 मैचों में 7वीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात की ये 9 मैचों में छठी हार है। क्रुणाल पांड्या को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सुरेश रैना ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। इशान किशन ने टीम को तेज़ शुरुआत दी, लेकिन फिर मुंबई इंडियंस ने वापसी करते हुए नियमित अन्तराल पर विकेट लेना शुरू किया। नौवें ओवर तक गुजरात के चार विकेट गिर चुके थे और ब्रेंडन मैकलम (6), सुरेश रैना (1), आरोन फिंच (0) और दिनेश कार्तिक (2) पवेलियन लौट चुके थे। किशन ने 35 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में वो भी आउट हो गए। 14वें ओवर में रविन्द्र जडेजा (28) एक अहम पारी खेलकर आउट हुए। 16वें ओवर में इरफ़ान पठान (2) भी आउट हो गए और 101/7 के स्कोर पर गुजरात लायंस मुश्किल में थी। यहाँ से एंड्रू टाई ने 12 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेली और जेम्स फॉकनर (21) के साथ धुआंधारन जोड़े। आखिरी गेंद पर अंकित सोनी ने छक्का लगाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया और गुजरात लायंस ने 153/9 का स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने 2-2 विकेट लिए। हरभजन सिंह को एक सफलता मिली। जवाब में पार्थिव पटेल ने 44 गेंदों में 70 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर अग्रसर कर दिया था। चौथे ओवर में जोस बटलर (9) के 43 के स्कोर पर रन आउट होने के बाद उन्होंने नितेश राणा (19) के साथ भी 39 रन जोड़े। हालांकि 14वें ओवर में जेम्स फॉकनर ने रोहित शर्मा (5) और पार्थिव पटेल को आउट करके गुजरात की मैच में वापसी करवा दी। 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 114/4 था और 30 गेंदों में 40 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में बेसिल थम्पी ने पोलार्ड (15) को आउट किया और यहाँ मुंबई को जीत के लिए 22 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी। आखिरी 12 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और दोनों पांड्या बंधू क्रीज़ पर थे। 19वीं ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या (4) रन बनाकर आउट हुए और मैच फिर से रोमांचक हो गया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हरभजन को भी थम्पी ने आउट किया और मैच में गुजरात का पलड़ा भारी हो गया था। आखिरी गेंद पर इरफ़ान पठान ने शानदार फील्डिंग करके मिचेल मैक्लेनेघन को रन आउट किया और आखिरी 6 गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। क्रुणाल पांड्या ने पठान की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच को फिर से मुंबई की तरफ झुका दिया। तीसरी गेंद पर बुमराह को जडेजा ने जबरदस्त थ्रो से रन आउट कर दिया और मैच फिर से फंस गया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था और इस गेंद पर क्रुणाल पांड्या (29) रन आउट हो गये और मैच टाई हो गया। रविन्द्र जडेजा ने आखिरी ओवर में 2 रन आउट करके मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने जेम्स फॉकनर की 5 गेंदों में ही 2 विकेट गँवा दिए और 11 रन बनाये। पोलार्ड ने 3 गेंदों में 10 रन बनाये। बटलर 1 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार ओवर फेंका और गुजरात की टीम सिर्फ 6 रन बना सकी और मैच 5 रनों से गंवा दिया। स्कोरकार्ड: गुजरात लायंस: 153/9 (इशान किशन 48, क्रुणाल पांड्या 3/14) मुंबई इंडियंस: 153 (पार्थिव पटेल 70, बेसिल थम्पी 3/29) सुपर ओवर: मुंबई इंडियंस: 11/2 (पोलार्ड 10, फॉकनर 2/11) गुजरात लायंस: (मैकलम 1*, फिंच 1*, बुमराह 0/4)