IPL 2017: फाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि आरपीएस के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हमें फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ होगा। मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 107 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फिर चार विकेट खोकर आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया था। बकौल, रोहित शर्मा "गेंदबाजों ने हमारी जीत तय कर दी थी। उन्होंने लगातार विकेट लिए और केकेआर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। यह हमारी टीम की सबसे बड़ी पहचान रही है। हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं और यही हमारी टीम की ताकत है।" इसके बाद रोहित ने कहा, "शीर्ष पांच में हमारा कोई बल्लेबाज नहीं है। यह बताता है कि यहां तक पहुंचने में हमारी पूरी टीम का योगदान है।" आपको बता दें कि मुंबई और पुणे के बीच इस आईपीएल में तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीनों मे मुंबई को हार मिली है। पहला क्वालीफायर भी इन दोनों के बीच हुआ था, जहां आरपीएस ने जीत हासिल करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "पुणे के खिलाफ हमारा इतिहास अच्छा नहीं है, फाइनल में उनके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।" मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने भी कहा "हमारे पास दो मौके थे लेकिन हमने गंवा दिए। हमें शीर्ष दो में रहना चाहिए था। पूरे संस्करण में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।"

Edited by Staff Editor