आईपीएल के दसवें संस्करण में मुंबई इंडियन्स अंक तालिका में शीर्ष पर है और 11 मैचों में 9 जीत हासिल की है। 2 पराजय उन्हें झेलने पड़ी है लेकिन यह टीम पहले ही प्लेऑफ़ में अपना स्थान बना चुकी है। इस टीम की बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रोहित शर्मा के बिना इस स्तर पर पहुंची है। उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 146 रन से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे यह टीम और अधिक जोश से लबरेज नजर आ रही है। हैदराबाद के खिलाफ मैच मुंबई के लिए आसान नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह वॉर्नर की टीम का घरेलू मैदान है। मुंबई इंडियंस की हैदराबाद के खिलाफ काफी दिलचस्प रह सकती है। पिछले मैच में लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने काफी अच्छी शुरुआत देते हुए मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने की तरफ तेजी से अग्रसर किया था। इस बार भी हैदरबाद के खिलाफ भी इन दोनों को मैदान पर चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए देख सकते हैं। तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने इस सत्र में कुछ मैचों में काफी आक्रामक खेल दर्शाया है लिहाजा उन्हें भी अंतिम ग्यारह में देखा जा सकता है। चौथे नम्बर पर कप्तान रोहित शर्मा आते हैं, हालांकि इस सत्र में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और वे महज दो अर्धशतक लगा पाए हैं लेकिन अपने दिन वे किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। उनके बाद पोलार्ड का नम्बर आता है जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 35 गेंदों में 4 छक्कों की बदौलत शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने जब भी मौका मिला है, टीम के लिए रन बनाने का मौका नहीं जाने दिया है तथा दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने अंतिम ओवरों में दर्शा दिया था और वे मुंबई इंडियन्स का अहम हिस्सा भी हैं। उनके अलावा कर्ण शर्मा ने प्रभावित किया है। गेंद से विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से भी वे हाथ दिखा सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी विभाग में हरभजन सिंह ने किफायती अंदाज में गेंदबाजी की है, उन्होंने न सिर्फ रन रोके हैं, बल्कि विकेट भी चटकाए हैं, लिहाजा उन्हें टीम का हिस्सा बनाना तय माना जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में मेक्लेनघन, बुमराह और लसिथ मलिंगा शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। संभावित एकादश लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नितीश राणा, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मेक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।