IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान अम्पायर से हुई बहुत बड़ी गलती

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। जिसमें एक ऐसी घटना घटी जो क्रिकेट जगत को वाकई में हैरान कर देने वाली है। अगर एक बल्लेबाज़ ओवर की आखिरी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद खेले तो आपको कैसा लगेगा? यह किसी भी क्रिकेट फैन के लिए बहुत ही आश्चर्य वाली बात है। दरअसल मामला उस वक़्त का है जब एसआरएच टीम की पारी चल रही थी। इस दौरान टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और शिखर धवन तेज़ी के साथ रन बना रहे था। जहां पारी का पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे, वहीँ डेविड वॉर्नर ने उनके ओवर की आखिरी गेंद को चौके के रूप में सीमा रेखा के पार पहुंचाया। जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने छठे ओवर की पहली गेंद का भी सामना किया। जहां उन्होंने इस गेंद पर एक रन पूरा किया था। वहीँ छठे ओवर की शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ मैक्लेनेघन ने की थी। अब इस घटना को अम्पायर की बहुत बड़ी गलती बताया जा रहा है। इस दौरान अम्पायर को इस बात का ध्यान रखकर शिखर धवन को स्ट्राइक पर लाना चाहिए थे। इस घटना को लेकर क्रिकेट जगत में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। जहां क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी हैरानी को अपने अधिकारिक अकाउंट के ज़रिये साझा किया है। वहीँ कुछ फैंस ने भी इस बात को लेकर ट्वीट किया है।

इस मौके पर नितिन मेनन और सीके नंदन दोनों ही अम्पायर मौजूद थे। जिसके बावजूद भी इतनी बड़ी घटना घटी थी।

Edited by Staff Editor