इस बार की नीलामी के शुरुआती राउंड में डैरेन ब्रावो के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। लेकिन दूसरे राउंडर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइज पर उनको चुन लिया। डैरेन ब्रावो का टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के वो रीढ़ हैं लेकिन टी-20 में उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। डैरेन ब्रावो ने अभी तक मात्र 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि 2014 में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। कोलकाता की टीम क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडेय जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, ऐसे में ब्रावो को अंतिम 11 में मौका मिलने की बहुत कम ही उम्मीद है। 6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- बिली स्टैनलेक क्वीसलैंड का ये युवा तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गेंदें फेंकता है। स्टैनलेक को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, जहां 2 मैचों में उन्होंने 1 विकेट चटकाए थे। बिग बिश लैग के इस सीजन में स्टैनलेक ने सिर्फ 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17.83 की औसत से 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 6.97 रहा, जो कि टी-20 के हिसाब से अच्छा है। इस बार की नीलामी में टाइमल मिल्स के लिए RCB ने अच्छी-खासी बोली लगाई। ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादातर मैचों में मिल्स ही गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। बैंगलोर के पास शेन वॉटसन और सैमुअल बद्री के रुप में 2 अच्छे गेंदबाज पहले से ही हैं, ऐसे में बिली की जगह अंतिम 11 में मुश्किल ही लगती है।