मुंबई इंडियंस की टीम में जॉस बटलर और पार्थिव पटेल जैसे दो बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही हैं। ऐसे में निकोलस पूरन के रुप में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदना काफी हैरानी भरा फैसला है। निकोलस को हॉलांकि टी-20 मैचों का अच्छा-खासा अनुभव है और पूरी दुनिया में वो कई टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। हाल ही में वो बांग्लादेश प्रीमयर लीग का हिस्सा रहे। मुंबई इंडियंस की अगर टीम की बात करें तो टीम रोहित शर्मा, जॉस बटलर, पार्थिव पटेल, लिंडल सिमंस, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुनाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन, मिचेल मैक्लेनघन जैसे सितारों से भरी पड़ी है। ऐसे में पूरन को अंतिम 11 में चांस मिलने की बहुत कम उम्मीद है। 4. गुजरात लॉयंस-एंड्र्यू टाई एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू टाई का भी बिग बैश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा, लेकिन आईपीएल में अंतिम 11 में जगह बनाने में उन्हें काफी मुश्किल होगी। गुजरात लॉयंस की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, एरोन फिंच, ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी टीम में हैं। आईपीएल में टीम एक बार में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही अंतिम 11 में जगह दे सकती है, ऐसे में इस बात की बहुत ज्यादा उम्मीद है कि गुजरात लॉयंस अपने 4 विदेशी खिलाड़ी इन्हीं 6 खिलाड़ियों में से चुनेगी। अगर ऐसा हुआ तो एंड्र्यू टाए को पूरे आईपीएल सीजन बेंच पर बैठना पड़ सकता है। टाए इस बार बीबीएल का खिताफ जीतने वाली पर्थ स्कार्चर्स टीम का हिस्सा थे। इस बीबीएल सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 27.40 की औसत से 10 विकेट चटकाए, जबकि इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 7.14 का रहा। 2016 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डे्ब्यू किया। इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए। उनका औसत इस दौरान 37.60 का रहा जबकि इकॉनामी रेट काफी महंगा 10.25 का रहा।