श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज सीमित ओवरों के क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं। टी-20 मैचों के वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस मोरिस और कोरी एंडरसन के रुप में 3 और बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में मैथ्यूज को अंतिम 11 में जगह मिलना काफी मुश्किल होगा। हलांकि मैथ्यूज को आईपीएल मैचों का अच्छा खासा अनुभव है। अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए वो अब तक 46 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान बल्लेबाजी में उनका औसत 23.86 और गेंदबाजी में 37.88 रहा। 2. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स-लोकी फर्गुसन गुजरात लॉयंस की तरह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम में भी टॉप ऑर्डर में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डू प्लेसी, मनोज तिवारी और इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स जैसे सितारे टीम में हैं। कीवी खिलाड़ी फर्गुसन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो 7 मैचों में 50.87 की औसत से 8 विकेट ही ले सके। जबकि इस दौरान उनका इकॉनामी रेट भी 6.46 का रहा। वहीं घरेलू टी-20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 18 मैचों में 8 से ज्यादा इकॉनामी के साथ वो महज 10 विकेट ही चटका सके। पुणे की टीम में कई स्टार भारतीय तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में लोकी फर्गुसन को अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद कम ही है।