इन 8 विदेशी खिलाड़ियों में से वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के पास टी-20 क्रिकेट का सबसे ज्यादा अनुभव है। लेकिन पिछले एक साल से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। किंग्स इलेवन की बैटिंग लाइन अप में ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मॉर्श, मुरली विजय, मार्क्स स्टोइनिक्स, इयन मॉर्गन और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के होते हुए आउट ऑफ फॉर्म चल रहे डैरेन समी का अंतिम 11 में जगह मिलना मुश्किल लगता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ इस समय कई सारे इश्यूज चल रहे हैं। इसलिए डैरेन समी दुनिया की हर एक लीग में खेलते हैं। इस समय वो पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी की तरफ से खेल रहे हैं। अगर डैरेन सेमी के टी-20 करियर पर नजर डालें तो 238 टी-20 मैचों में उन्होंने 20.48 की औसत से 2888 रन बनाए हैं और 7.82 की इकॉनामी रेट से 153 विकेट चटकाए हैं। लेखक-राजदीप पुरी अनुवादक-सावन गुप्ता