मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने माना है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ जल्दी विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई थी, जिसके कारण टीम को हार का मुहं देखना पड़ा। पहले क्वालीफायर में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वालीफायर के दौरान मुंबई की तरफ से एक छोर पर बल्लेबाजी करते रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है "लगातार अन्तराल में टीम ने अनुभवी बल्लेबाजो को गवां दिया था और वही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।" धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बारे में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा "हमें इस तरह की पारी टी20 फॉर्मेट में देखने को मिल जाती है जैसे धोनी ने खेली थी। हम मैच में बने हुए थे, मैं नही कह सकता कि केवल दो ओवर ख़राब गेंदबाजी से हमने मैच को गवां दिया था। पहली पारी के अंत में मेक्लेनघन और बुमराह के दो ओवरों में धोनी ने तेजी से 41 रन बना लिए थे, जिसमे ताबड़तोड़ 4 छक्के शामिल थे।" पटेल ने टीम चयन को लेकर भी सवाल उठाये और कहा हम देख सकते हैं कि पुणे की टीम में सभी दायें हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ टीम ने दिग्गज स्पिनर हरभजन को बैठाकर युवा स्पिनर कर्ण शर्मा और क्रुनाल पांड्या को खिलाया, जो टीम के हक़ में नहीं गया। हरभजन एक अनुभवी गेंदबाज है उनका टीम में होना विपक्षी टीम के लिए सर दर्द माना जाता है। उनको बाहर बैठना भी टीम की रणनीति के काम नहीं आया।" मुंबई ने पार्थिव पटेल की पारी की बदौलत एक सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन वॉशिंगटन सुन्दर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पहले रोहित शर्मा, फिर रायडू और अंत में पोलार्ड का विकेट लगातार 2 ओवरों में झटक लिये, जिससे टीम पर दबाव बना और वे वापस उभर नहीं पाए। पटेल ने मुंबई के लिए 37 गेंदों पर अर्धशतक भी जमाया लेकिन एक बाद एक विकेट गिरने से वह भी अपना विकेट शार्दुल ठाकुर को दे आये। मुंबई ने पुणे के खिलाफ 20 रनों से पहला क्वालीफायर गवां दिया। पहला क्वालीफायर हारने के बाद भी मुंबई के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। दूसरे क्वालीफायर में एमआई का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। केकेआर ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा कर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की है।