दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे ज़हीर खान की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद है। इतना ही नहीं कमिंस ने ज़हीर को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाने की बात तक भी बोल डाली। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में कहा "ज़हीर खान एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी हैं, मुझे उनकी कप्तानी अच्छी लगती है, मैं उनके नेतृत्व में खेलना काफी पसंद करता हूँ" इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के 38 वर्षीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान की तारीफ करते हुए कहा "मैं ज़हीर खान को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहता हूँ" आपको बता दें कि पैट कमिंस के लिए मौजूदा आईपीएल सत्र बेहद शानदार रहा है जहां उन्होंने अपनी सटीक और बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। वहीँ उन्होंने आईपीएल 2017 में अभी तक 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले ज़हीर खान ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी कमिंस को गेंदबाजी के बारे में एक अहम सलाह दी थी। जहां उन्होंने कहा था कि अपनी गेंदबाजी के दौरान आप छक्के और चौके पड़ने की चिंता न करें। आप इससे बेफिक्र होकर अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केन्द्रित करें। सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों मिली हार से दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। जहां उसको अपना अगला मैच गुरुवार को डेविड वॉर्नर वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मैच में डीडी की कोशिश जीत हासिल करके महत्वपूर्ण अंक प्राप्त करने की होगी। जिसकी बदौलत उन्हें अंक तालिका में भी फायदा हो सके। इसके अलावा डीडी के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस अपनी गेंदबाजी में और ज़्यादा सुधार करना चाहेंगे।