2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बस कुछ समय बचा है। इस भव्य टूर्नामेंट में देखने को मिला है कि कई खिलाड़ी अगले सत्र में किसी दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां विराट कोहली और हरभजन सिंह 2008 से एक ही टीम के नियमित सदस्य हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अधिकांश नई टीमों की तरफ से खेलते देखा गया। 2017 में आईपीएल की आठ टीमों में शामिल होने के लिए 351 खिलाड़ियों के बीच घमासान होगा। कुछ खिलाड़ियों को पिछली आईपीएल टीम ने रिलीज़ कर दिया है तो कुछ खिलाड़ी पहली बार टी20 लीग में अपने भाग को आजमाएंगे। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व किया और इस बार भी वह नीलामी सूची में शामिल हैं : इशांत शर्मा (4) चोट और बीमारी से उबरकर लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले इशांत शर्मा को आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने रिलीज़ कर दिया है। सीमित ओवरों में प्रभावी गेंदबाज नहीं माने जाने वाले शर्मा को विकेट निकालने के लिए जाना जाता है। इशांत ने आईपीएल में 70 मैच खेले हैं जबकि 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से सिर्फ चार मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं। उन्हें 10वें संस्करण के लिए रिलीज़ कर दिया गया है। इन टीमों के लिए खेले : कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स। अभिषेक नायर (4) मुंबई इंडियन्स का प्रमुख भाग रहे नायर को आईपीएल का वेटरन माना जाने लगा हैं। उन्हें 2011 नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज़ कर दिया था। यह क्रिकेटर कभी भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके और सात सत्रों में एक बार भी अर्धशतक नहीं जमा सके। 2013 में नायर को पुणे वॉरियर्स ने मोटी रकम पर ख़रीदा और अगले सत्र में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इन टीमों के लिए खेले : मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स। रॉस टेलर (4) न्यूजीलैंड के धमाकेदार बल्लेबाज का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बेहतरीन सत्र बीता। विशेषकर लेग साइड में उन्होंने कई गेंदों को स्टैंड्स में भेजा। भारत में खराब दौरे के बावजूद टेलर ने अपने शानदार स्ट्रोक से भाग्य बदला। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होने की वजह से चार आईपीएल टीमों ने टेलर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आखिरी बार दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से वह खेलते हुए दिखाई देंगे। 55 मैचों में टेलर ने एक हजार से अधिक रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इन टीमों के लिए खेले : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया। सौरभ तिवारी (4) झारखंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल के पहले संस्करण में खोज माना जा रहा था। 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर-19 टीम के सदस्य रहे तिवारी को मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2016 सत्र में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने ख़रीदा, जहां उन्होंने 10 मैच खेले और दो अर्धशतकीय पारियां खेली। 2017 संस्करण में नई फ्रैंचाइज़ी की खोज में जुटे तिवारी का आधार मूल्य 30 लाख रुपए हैं। इन टीमों की तरफ से खेले : मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स। आरपी सिंह (5) बनाना स्विंग के कारण चर्चा का केंद्र बनकर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताने वाले आरपी सिंह अचानक अपनी लय खो बैठे और फिर उनकी जगह नए तेज गेंदबाजों ने ली। भारत के लिए आखिरी बार 2011 में खेलने वाले आरपी सिंह की उम्र अब 30 वर्ष से अधिक हो चुकी है। उनके पास अच्छा अनुभव है और देखना होगा कि क्या वो भी वैसा प्रदर्शन करेंगे जैसा आशीष नेहरा ने भारत के लिए किया। इन टीमों के लिए खेले : डेक्कन चार्जर्स, कोची टस्कर्स केरला, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स। इरफ़ान पठान (5) प्रतिभा के धनी रहे इरफ़ान पठान अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से गायब हुए। उनकी जादुई स्विंग में भी कुछ ऐसी कमी आई कि राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद धूमिल होती गई। जब आईपीएल के पहले सत्र में उनका चयन किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ तो वह अपनी लय खो चुके थे। निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह एक से दूसरी टीम में जाते रहे। उल्लेखनीय है कि छोटे पठान अब तक 5 आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं। 50 लाख के आधार मूल्य के साथ पठान को उम्मीद होगी कि 2017 आईपीएल में उनकी प्रतिभा को कोई आईपीएल टीम पहचानकर अपने साथ जोड़े। इन टीमों के लिए खेले : किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स थिसारा परेरा (6) श्रीलंका के विस्फोटक ऑलराउंडर को टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और उनमें लंबे शॉट ज़माने की काबिलियत है। वह अपनी तेज रफ़्तार वाली गेंदों से अहम मौकों पर विकेट निकालना भी जानते हैं। 27 वर्षीय परेरा 2009 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और उनके पास किसी भी टीम को फायदा पहुंचाने का पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेला था। हालांकि सत्र की समाप्ति के बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इन टीमों के लिए खेले : चेन्नई सुपर किंग्स, कोची टस्कर्स केरला, मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स।