मुंबई इंडियन्स का प्रमुख भाग रहे नायर को आईपीएल का वेटरन माना जाने लगा हैं। उन्हें 2011 नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज़ कर दिया था। यह क्रिकेटर कभी भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके और सात सत्रों में एक बार भी अर्धशतक नहीं जमा सके। 2013 में नायर को पुणे वॉरियर्स ने मोटी रकम पर ख़रीदा और अगले सत्र में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इन टीमों के लिए खेले : मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स। रॉस टेलर (4) न्यूजीलैंड के धमाकेदार बल्लेबाज का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बेहतरीन सत्र बीता। विशेषकर लेग साइड में उन्होंने कई गेंदों को स्टैंड्स में भेजा। भारत में खराब दौरे के बावजूद टेलर ने अपने शानदार स्ट्रोक से भाग्य बदला। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होने की वजह से चार आईपीएल टीमों ने टेलर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आखिरी बार दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से वह खेलते हुए दिखाई देंगे। 55 मैचों में टेलर ने एक हजार से अधिक रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इन टीमों के लिए खेले : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया।