प्रतिभा के धनी रहे इरफ़ान पठान अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से गायब हुए। उनकी जादुई स्विंग में भी कुछ ऐसी कमी आई कि राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद धूमिल होती गई। जब आईपीएल के पहले सत्र में उनका चयन किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ तो वह अपनी लय खो चुके थे। निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह एक से दूसरी टीम में जाते रहे। उल्लेखनीय है कि छोटे पठान अब तक 5 आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं। 50 लाख के आधार मूल्य के साथ पठान को उम्मीद होगी कि 2017 आईपीएल में उनकी प्रतिभा को कोई आईपीएल टीम पहचानकर अपने साथ जोड़े। इन टीमों के लिए खेले : किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स थिसारा परेरा (6) श्रीलंका के विस्फोटक ऑलराउंडर को टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और उनमें लंबे शॉट ज़माने की काबिलियत है। वह अपनी तेज रफ़्तार वाली गेंदों से अहम मौकों पर विकेट निकालना भी जानते हैं। 27 वर्षीय परेरा 2009 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और उनके पास किसी भी टीम को फायदा पहुंचाने का पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेला था। हालांकि सत्र की समाप्ति के बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इन टीमों के लिए खेले : चेन्नई सुपर किंग्स, कोची टस्कर्स केरला, मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स।