IPL 2017: मुंबई इंडियन्स की दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ संभावित एकादश

आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर मौजूद मुंबई इडियंस की टीम चौथे स्थान पर काबिज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार शाम को जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रही है और किसी भी टीम के लिए मुंबई इंडियन्स को हराना आसान काम नहीं है। मुंबई इंडियन्स के लिए पिछले मैच में जोस बटलर और नितीश राणा ने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर मैच जल्दी ही समाप्त कर दिया था। उन्हें मिले 199 रनों के लक्ष्य को, महज 15 ओवर में हासिल कर लिया था। इस प्रकार की तेज बल्लेबाजी को रोकना गेंदबाजों के लिए मुश्किल भरा कार्य हो सकता है। दूसरी तरफ डेयरडेविल्स के लिए अब तक इस सीजन में यह टूर्नामेंट कुछ अच्छा और कुछ बुरा दोनों तरह के अनुभवों वाला रहा है। उन्होंने समय-समय पर अंतिम एकादश में बदलाव किये हैं, जो उनके लिए काफी अधिक कार्य नहीं कर पाया है। इस टीम के लिए गेंदबाजी में कप्तान जहीर खान और क्रिस मोरिस ने उम्दा प्रदर्शन किया है। मोरिस ने जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी में भी काफी अच्छे हाथ दिखाए हैं। ऋषभ पन्त ने काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है और पहली गेंद से ही गेंदबाज पर हावी रहने का प्रयास उनका रहता है। मुंबई इंडियन्स की संभावित एकादश की बात करें, तो उनके लिए पार्थिव पटेल और जोस बटलर अच्छी शुरुआत दे रहे हैं और नीचे के बल्लेबाजों को उससे काफी सहायता मिलती है। तीसरे नम्बर पर युवा बल्लेबाज नितीश राणा अच्छी लय में हैं तथा विपक्षी गेंदबाजों के लिए अभी तक सरदर्द बने हुए हैं। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पार्थिव, बटलर और राणा तीनों ने ही आकर्षक और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। मध्यक्रम में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन उन्होंने एक पारी 40 रनों की खेली है जिससे उनका आत्मविश्वास जरुर वापस आया होगा। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आते हैं और शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में वे भी किसी भी टीम के लिए बल्ले से ताबड़तोड़ प्रहार कर मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या को कई बार मैच फिनिश करने के समय बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखा गया है और उन्होंने यह काम बखूबी किया भी है। क्रुनाल पांड्या मुम्बई इंडियन्स के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीँ हरभजन सिंह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं। अभी तक मिचेल जॉनसन को इस सीजन में खेलते हुए नहीं देखा गया है, लिहाजा शनिवार को डेयरडेविल्स के खिलाफ वे मैच का हिस्सा हो सकते हैं, इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा एक बार फिर टीम का हिस्सा बने हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि मलिंगा पिछले दो मैचों में अपनी गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं, इस दौरान उन्होंने दो पारियों में लगातार 50 से अधिक रन दिए हैं लेकिन टी20 विशेषज्ञ होने की वजह उन्हें टीम में रखा जा सकता है। बुमराह ने अब तक काफी अच्छी और किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, खासकर अंतिम ओवरों में उनकी धीमी गति की गेंदों को बल्लेबाजों के लिए समझना मुश्किल भरा रहा है। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है और यह मुंबई इंडियन्स का घरेलू मैदान भी है, ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिलने की प्रबल संभावनाएं बनी रहेगी। मैदान छोटा है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरुरत होगी। शाम के समय ओस की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। मुंबई इंडियन्स की संभावित एकादश के बारे में ही हम बात कर सकते हैं, अंतिम ग्यारह में कौन होगा यह टॉस के समय ही साफ़ हो पाएगा। संभावित एकादश पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।