IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस की संभावित एकादश

आईपीएल में सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट का मुकाबला गुजरात लायंस से होगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पुणे स्थित मैदान पर होना है। आरपीएस को अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला करना है, वहीँ गुजरात की टीम के लिए इसे थोड़ा मुश्किल कहा जा सकता है क्योंकि उन्हें लगातार पराजय का सामना करना पड़ रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो कागज़ पर आरपीएस और गुजरात एक जैसे नजर आ रही है। लायंस की गेंदबाजी में पहले की तुलना में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और इसका उदाहरण उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच टाई कराते हुए दिया था। हालांकि सुपर ओवर में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। राइजिंग पुणे के लिए इस मैच के लिए होने वाले संभावित एकादश की बात करें,तो उनके पास अजिंक्य रहाणे के अलावा राहुल त्रिपाठी अच्छी फॉर्म दर्शा रहे हैं और लगभग हर मैच में टीम को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं। मध्यक्रम में उनके कप्तान स्टीव स्मिथ उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार अपनी फॉर्म बनाए हुए है इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी और मनोज तिवारी दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं। धोनी तो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी को धो सकते हैं। ऑलराउंडरों की तरफ एक नजर डाली जाए तो आरपीएस की टीम में डैन क्रिस्चियन यह भूमिका निभा रहे हैं, हालांकि बल्ले से अभी तक वे ख़ास नहीं कर पाए हैं, फिर भी वे लायंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हो सकते हैं। राइजिंग पुणे सुपर जायंट के स्पिन विभाग में युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर के साथ अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शानदार समन्वय है और इनकी लायंस के खिलाफ मैच में अहम भूमिका होने की उम्मीद जताई जा रही है। तेज गेंदबाजी विभाग में पिछले मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे लोकी फर्ग्युसन, डीपर चाहर और जयदेव उनादकत की तिकड़ी अपना काम बखूबी कर रही है और इस मैच में भी आरपीएस के कप्तान इसी तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ जा सकते हैं। गुजरात लायंस की टीम को प्लेऑफ़ की मुश्किल दौड़ में बने रहने के लिए अपनी राहें आसान बनानी होंगी और यह मैच जीतने के लिए अपनी श्रेष्ठ टीम खिलानी पड़ेगी ऐसे में वे आज कुछ परिवर्तन भी कर सकते हैं। उनके ओपनिंग विभाग में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की सम्भावना नहीं है क्योंकि वहां ईशान किशन और ब्रेंडन मैकलम अच्छा कर रहे हैं और उनकी जगह पक्की है। नम्बर तीन पर कप्तान सुरेश रैना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता के साथ उतरते हैं और आरपीएस के साथ मैच में भी ऐसा होने की पूरी सम्भावना है। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज आरोन फिंच के आने की सम्भावना है, क्योंकि चार विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा करना है और फिंच एक शानदार बल्लेबाज हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मध्यक्रम में सही फिट हो रहे हैं क्योंकि उनके जैसा विश्वसनीय खिलाड़ी ही पांचवें नम्बर पर हो सकता है। ऑलराउंडरों की तरफ नजर दौडाएं, तो गुजरात लायंस के पास ड्वेन स्मिथ, रविन्द्र जडेजा, इरफ़ान पठान और जेम्स फ़ॉकनर जैसे चार बड़े नाम हैं और उनके शानदार प्रदर्शन पर ही टीम की जीत और हार का फैसला भी निर्भर करता है। यह पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ साबित भी हो चुका है। शुद्ध गेंदबाजों की बात करें तो लायंस के पास बेसिल थम्पी ने अब तक काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वे आरपीएस के खिलाफ लायंस का हिस्सा होंगें, इसकी पूरी सम्भावना जताई जा रही है। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर शादाब जकाती ने भी काफी उम्दा खेल दिखाया है इसलिए वे भी अंतिम ग्यारह में गुजरात लायंस के लिए जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। संभावित एकादश राइजिंग पुणे सुपरजायंट अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, डैन क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, इमरान ताहिर, लोकी फर्ग्युसन, दीपक चाहर, जयदेव उनादकत। गुजरात लायंस ईशान किशन, ब्रेंडन मैकलम, सुरेश रैना, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, रविन्द्र जडेजा, इरफ़ान पठान, जेम्स फ़ॉकनर, बेसिल थम्पी, शादाब जकाती।