आईपीएल 2017 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गत विजेता सनराइजर्स हैदरबाद को हराकर दूसरे सेमीफाइनल में जगह जरुर बनाई हो लेकिन शुक्रवार को उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम से होना है। हालांकि पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई को पुणे से शिकस्त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में विजय प्राप्त करने के लिए केकेआर के सामने एक ताकतवर टीम मैदान पर उतारनी होगी। केकेआर ने पिछला मैच जीतकर अपना मोमेंटम प्राप्त करने में सफलता हासिल की है, वहीँ मुंबई ने पिछला मुकाबला गंवाया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में बड़े नाम देखने को मिलने की संभावना है। मुंबई इंडियंस के ओपनिंग स्लॉट में पार्थिव पटेल ने लगभग हर मुकाबले में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें जोड़ीदार के रूप में लेंडल सिमंस जैसा साथी मिलने की संबावना है। सिमंस ने इस सीजन में कम ही मुकाबले खेले हैं लेकिन उन्होंने दो मौकों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमकर टीम को मजबूत आधार प्रदान किया है लेकिन केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा मैदान पर उतर सकते हैं। ऐसे में सिमंस को नम्बर तीन पर भी उतारा जा सकता है। चौथे स्थान पर अंबाती रायडू ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में मुकाबले में अर्धशतक जमाया था। वे अच्छे टच में भी हैं इसलिए टीम का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। किरोन पोलार्ड ने अपने बल्ले के अलावा लॉन्गऑन और लॉन्गऑफ़ पर काफी अच्छी फील्डिंग की है। उनका टीम में होना मुंबई के लिए बेहद अहम है। ऑलराउंडर की बात करें, तो क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के रूप में दो शानदार खिलाड़ी मुंबई इंडियंस में देखने को मिल सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में कर्ण शर्मा को लेग स्पिनर के रूप में शामिल करने की संभावनाएं इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि वे बल्ले से भी हाथ दिखा सकते हैं। मिचेल मेक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजों के रूप में शामिल करने की संभावना नजर आ रही है। संभावित एकादश पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल मेक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।